सेंसेक्स 330.87 अंक चढ़कर अब तक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर
नई दिल्ली: बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 127.19 अंकों की तेजी के साथ 38,075.07 पर खुला और 330.87 अंकों या 0.87 फीसदी की तेजी के साथ 38,278.75 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,340.69 के ऊपरी स्तर और 38,050.69 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 170.41 अंकों की तेजी के साथ 16,476.85 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 23.90 अंकों की तेजी के साथ 16,890.11 पर बंद हुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 31.35 अंकों की तेजी के साथ 11,502.10 पर खुला और 81.00 अंकों या 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 11,551.75 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,565.30 के ऊपरी और 11,499.65 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के सभी 19 में 16 सेक्टरों में तेजी रही. पूंजीगत वस्तुएं (3.74 फीसदी), औद्योगिक (2.60 फीसदी), धातु (2.58 फीसदी), ऊर्जा (2.15 फीसदी) और तेल और गैस (1.30 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.