November 23, 2024

न्यायमूर्ति श्रीवास्तव ने किया स्मार्ट क्लास का अवलोकन

0

बेमेतरा –छ.ग. उच्च न्यायालय के न्यायामूर्ति श्री मनीन्द्र मोहन श्रीवास्तव ने आज रविवार को शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल जेवरा में संचालित स्मार्ट क्लास का अवलोकन किया। बेमेतरा जिले में बच्चों के बौद्धिक ज्ञान में वृद्धि करने के लिए स्मार्ट क्लास का संचालन किया जा रहा है। इनमें बेरला विकासखण्ड के शत-प्रतिशत मीडिल एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूलों में किया जा रहा है। जिले के अन्य विकासखण्डों में भी स्मार्ट क्लास का विस्तार किया जा रहा है। न्यायमूर्ति श्री श्रीवास्तव ने स्मार्ट क्लास की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए भी यह क्लास मददगार साबित होगी। उन्होंने स्कूल के विधिक साक्षरता क्लब के विद्यार्थियों से भी मुलाकात की।
बेमेतरा जिले में यह एक अच्छा प्रयास है। इससे बच्चों का मानसिक एवं बौद्धिक विकास होगा। उन्होंने उम्मीद जतायी कि शिक्षकगण स्मार्ट क्लास के जरिये विद्यार्थियों को मनोरंजक ढंग से पढ़ायेंगे तो बच्चे भी उसे आसानी से सीख लेंगे। न्यायमूर्ति ने स्मार्ट क्लास के लिए अपनी शुभकामनायें दी। इस अवसर पर छ.ग.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव श्री विवेक कुमार तिवारी, कलेक्टर श्री महादेव कावरे, जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आनंद कुमार सिंघल, पुलिस अधीक्षक श्री एच.आर.मनहर भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *