December 6, 2025

14अगस्त से पकरिया में फुटबॉल मैच का होगा शुभारंभ

0
aw78

शनि सूर्यवंशी

पकरिया– स्वतंत्रता दिवस  पर आदर्श युवा फुटबॉल क्लब के तत्वाधान एवं महेश & संस इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा प्रायोजित स्वत्रंतता दिवस मैत्री फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम पकरिया (झूलन) में किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में ग्राम पकरिया के सरपंच  मनीष कुमार सिंगसार्वा एवं महेश & सन्स इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक  महेश कुमार सिंगसार्वा तथा केशव किराना स्टोर्स के संचालक नरेंद्र सिंगसार्वा के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिसमे दूरदराज के 8 टीमो के प्रतिभागी भाग लेंगे यह फुटबॉल मैच पकरिया के मिर्चाहाभाठा में खेला जाएगा।
साथ ही फुटबॉल क्लब के सदस्य शैलेंद्र सिंगसर्वा ने आसपास के खेल प्रेमियो से अधिक से अधिक संख्या में मैदान में  आने की अपील की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *