मुझे टिकट नही छत्तीसगढ़ में जोगी सरकार चाहिए – निर्मलकर
धोबी समाज के प्रदेश अध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग नेता सूरज निर्मलकर ने किया जनता कांग्रेस में प्रवेश
निर्मलकर के जन्मदिवस के अवसर पर श्री जोगी ने सदस्यता दिलाई केक खिलाकर किया पार्टी में स्वागत
रायपुर/ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश प्रवक्ता भगवानू नायक ने कहा कि धोबी समाज के प्रदेश अध्यक्ष व पिछड़ा वर्ग के कद््दावर समाजिक नेता सूरज निर्मलकर आज अपने जन्मदिवस के अवसर पर राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री व पार्टी सुप्रीमों अजीत जोगी की उपस्थिति पर जनता कंाग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) प्रवेश किया। श्री जोगी ने निर्मलकर को सदस्यता दिलाई और जन्म दिन का केक खिलाकर पार्टी में स्वागत किया। इस दौरान श्री जोगी ने कहा पिछड़ा वर्ग की आवाज को बुलंद करने वाले, अपने समाज की हक और अधिकार के लिए सड़क की लड़ाई लड़ने वाले सूरज निर्मलकर के पार्टी प्रवेश करने से हमारी पार्टी और भी मजबूत होगी।
इस दौरान सूरज निर्मलकर ने कहा श्री जोगी ने पिछड़ो के स्वाभिमान को जगाया हैं, दबे कुचले, मजदूर, किसान गरीबों को जो सम्मान श्री जोगी जी से मिलता है वह और किसी अन्य दल से नही मिल सकता, अन्य दलों में पिछडों का राजनीतिक शोषण होता। कांग्रेस भवन में मेरा भी अपमान हुआ था तब से लेकर आज तक मैने कांगे्रस भवन झांककर नही देखा और न ही मैने अन्य कोई राजनैतिक दल में प्रवेश किया हूं। आज मैं गरीबों के मसीहा, जन जनायक श्री जोगी जी की पार्टी में प्रवेश कर रहा हॅू, मुझे किसी भी विधानसभा से टिकट नही चाहिए बल्कि प्रदेश में छत्तीसगढ़ियो और श्री जोगी की सरकार चाहिए। श्री निर्मलकर ने ंिटकट नही मिलने पर पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओ पर कटाक्ष करते हुये कहा कि यह अवसरवादी लोग है जिनका छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ियो के विकास से कोई लेना-देना नही है बल्कि अपनी स्वार्थ सिध्दी के लिए छत्तीसगढ़ियों की बात करते हैं और फिर दल और रंग बदल देते हैं। जन्मदिन का कार्यक्रम का संचालन करते हुये प्रदेश प्रवक्ता भगवानू नायक ने कहा श्री जोगी के साथ काम करने वाले जमीन से जुड़े नेता हैं और लगातार ऐसे नेता पार्टी में जुड़ रहे है जिसका बड़ा उदाहरण श्री निर्मलकर जी हैं। इस दौरान पिछड़ा समाज के वरिष्ठ नेता मन्नूलाल परगनिहा, श्रीकंुज माता, महेश देवांगन, भगवानू नायक, पप्पू बघेल, प्रशंात सोनी, प्रकाश मारकण्डे, विक्रम नेताम सहित बड़ी संख्या में उपस्थित थें।