नक्सलियों से किया हिंसा छोड़ने का आव्हान : डॉ. रमन सिंह
मुख्यमंत्री ने नक्सल मुठभेड़ में पुलिस को मिली सफलता पर दी बधाई
रायपुर-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज राज्य के बस्तर राजस्व संभाग के सुकमा जिले में नक्सलियों से मुठभेड़ में पुलिस को मिली सफलता पर कहा है कि हमारे पुलिस जवानों और अधिकारियों ने नक्सल मोर्चे पर अदम्य साहस के साथ सफलता का परचम लहराया है। डॉ. सिंह ने इस महत्वपूर्ण ऑपरेशन में शामिल पुलिस के सभी वरिष्ठ और कनिष्ठ अधिकारियों तथा जवानों को बधाई दी है। उन्होंने आगे कहा कि नक्सल समस्या को समाप्त करने के लिए प्रभावित इलाकों में राज्य पुलिस और केन्द्रीय सुरक्षा बलों के सभी जवान और अधिकारी उत्साह के साथ काम कर रहे हैं और बस्तर को नक्सल मुक्त करने के लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा-मुझे विश्वास है कि सरगुजा की तरह बस्तर भी बहुत जल्द नक्सल समस्या से मुक्त हो जाएगा। उन्होंने एक बार फिर नक्सलियों से हिंसा छोड़ने और शांतिपूर्ण जीवन जीने के लिए राष्ट्र और समाज के विकास की मुख्यधारा में शामिल होने का आव्हान किया। मुख्यमंत्री ने कहा-आत्म समर्पण करने वाले नक्सलियों के लिए राज्य सरकार ने बेहतर पुनर्वास पैकेज की भी व्यवस्था की है, लेकिन अगर वे हथियार और हिंसा नहीं छोड़ते हैं तो उनके खिलाफ इस प्रकार की कठोर से कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।