November 23, 2024

कसडोल विधानसभा से क्षेत्रीय प्रत्याशी की मांग, महिलाओं का मिल रहा समर्थन

0

बलौदाबाजार-(भानु प्रताप साहू) क्षेत्रीय प्रत्यासी की मांग को लेकर ग्राम पंचायत शिरियाडीह एवं खमरिहा के महिलाये एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद करते हुये शिरियाडीह निवासी दुर्गेश्वर साहू को बहुजन समाज पार्टी कसडोल विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाये जाने कि मांग प्रदेश प्रभारी सहित आलाकमान से की है ग्राम के उपस्थित महिलायों ने कहा-कि जब से छत्तीसगढ़ राज्य बना तबसे एक बार भी स्थानीय व्यक्ति को राष्ट्रीय पार्टियों ने मौका नहीँ दिया इस कारण गांव कस्बों का विकास रुका हुआ है नदी किनारे बसे कई ऐसे गांव हैं जो भगवान भरोसे जीवकोपार्जन सहित खेती किसानी कर रहे है गंगरेल का पानी पूरे जिले में प्रवाहित होने के बावजूद स्थानिय जनप्रतिनिधि के उदाशीनता के कारण नहर के माध्यम से पानी पहुँच नही पाता जिसके कारण हमेशा अकाल की स्तिथि निर्मित हो जाती है वही सरकारी योजनाओं का फायदा भी नही मिल पाता है वही इन सभी योजनाओं की बलि पंचायत प्रतिनिधियो के भेंट चढ़ जाता हैं क्योंकि जितने भी विधायक बने सब बाहरी व्यक्ति होने कारण गांव के तरफ देखना पसंद नहीं करते। जब चुनाव आता है तो हम गांव वाले याद आते हैं और वोट के लिए तरह-तरह के लालच व विकाश करने के वायदा कर भोले-भाले गरीब किसानों को झुनझुना पकड़ा कर वोट ले लेते है फिर पांच साल तक हम लोग झुनझुना बजाते आने का इंतजार करते रहते हैं।अब बहुत हो गया, अब ऐसा नही होने देंगे बाहरी आदमी को अपना वोट नही देगें।

अपना मतदान स्थानीय को देगें क्योंकि यदि कोई भी बात होगी या कुछ तकलीफ होगी चाहे गांव विकास की बात हो घर जा के कह सकते हैं और काम करने के लिए दबाव डाल सकते हैं इस लिए अपने स्थानीय जुझारू दुर्गेश्वर साहू को कसडोल विधानसभा क्षेत्र चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती, प्रदेशाध्यक्ष ओ पी बाजपेयी एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी अजय साहू, भीम राज राजभर, एम एल भारती से निवेदन कि पार्टी कि टिकट देने कृपा करें । बहुजन समाज पार्टी के प्रमुख लोगों विश्वास दिलाते हैं कि हम सभी महिलाएं पुरुषों साथ मिलाकर दुर्गेश्वर साहू के प्रचार प्रसार कर कसडोल विधानसभा के विधायक बनाएंगे। ग्राम खंम्हरिया सतनामी समाज के धनेश मनहरे,महेंद्र डहरिया, पिंटू मधुकर,विजेंद्र रत्नाकर,खगेश डहरिया,मानाराम डहरिया,प्रवीण मनहर,गौरीशंकर जांगड़े,योगेश जांगड़े,रमेश डहरिया,कमलेश रत्नाकर,अरुण रत्नाकर,अजय कुमार,मदन रत्नाकर,तिलकराम सोनवानी,सदनलाल मनहर,हंसराम जांगड़े,गोपाल पाटले, परुषोत्तम डहरिया,बिहारीलाल डहरिया,डिवेन्द्र रत्नाकर,फगुवाराम जांगड़े,गणेश मनहर मनीराम,गंगाबिसन,लालाराम लहरे,कबीरचन्द पाटले, डोमेन्द्र मधुकर,अरविंद,कमलनरायण, श्री मति बिन्दादेवी मनहरे, सावित्री देवी,देवकी,लच्छन बाई, हिरोदी,गीता मनहरे सहित ग्राम पंचायत सिरियाडीह के सैकड़ों की संख्या मे महिला पुरुष उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *