मुख्यमंत्री से ओलंपिक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य मुलाकात
रायपुर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने भारतीय ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव श्री विक्रम सिसोदिया को मुख्यमंत्री के सलाहकार बनाए जाने पर आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधि मंडल ने उम्मीद जतायी कि इससे प्रदेश में खेल गतिविधियों के विस्तार के साथ ही सुविधाओं की बढ़ोतरी के लिए आवश्यक सहयोग मिलेगा।
इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल ने ओलंपिक संघ द्वारा लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन, राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में खिलाडियों के लिए भत्ता बढ़ाए जाने, उत्कृष्ठ खिलाड़ियों को शासकीय नौकरी में नियुक्ति और विभिन्न खेल सुविधाओं के विस्तार आदि विषयों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने इन सभी विषयों पर खेल सचिव से चर्चा कर उचित पहल करने के लिए आश्वस्त किया। इस मौके पर भारतीय ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव श्री विक्रम सिसोदिया , श्री सतीश मिश्रा, श्री प्रशांत सिंह, श्री सरस शुक्ला, श्री गुरूचरण होरा, सुश्री नीता डूमरे, श्री गोपाल खंडेलवाल, श्री बशीर खान, मोहम्मद अकरम खान भी उपस्थित थे।