हरियर छत्तीसगढ़” वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत् सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर कसडोल में वृक्षारोपण
*विधान सभा अध्यक्ष ने रोपा बरगद का पौधा*
बलौदाबाजार।भानु प्रताप साहू । “हरियर छत्तीसगढ़” वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत वन विभाग के सौजन्य से आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर, कसडोल में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। वृक्षारोपण कार्यक्रम में विधान सभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने “बरगद” के पौधे का रोपण किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत् जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मार्कण्डेय , कलेक्टर जे.पी.पाठक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.जयवर्धन, वनमंडलाधिकारी विश्वेश कुमार, सदस्य जनपद पंचायत कसडोल मेलाराम साहू, रामचंद ध्रुव, संतोष वैष्णव, सदस्य पर्यटन मंडल देवचारण पटेल, राजकुमार साहू , श्रीमती श्यामबाई साहू, सुश्री भारती बाला मैथ्यू, पत्रकार दिनेश मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, वन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, मिनीमाता हायर सेकण्डरी स्कूल और इंद्रा देवी गौरहा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के विधार्थियो ने भी वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में 100 पौधों का रोपण किया गया। जिसमें बरगद,पीपल, करन्ज, नीम, आम, आँवला, रैनट्री , स्पोथेडिया, बादाम, मोलश्री और कदम प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। वनमंडलाधिकारी ने बताया कि परिसर में 500 पौधों का रोपण किया जाना है। पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड की व्यवस्था भी की गयी है।