अम्बिकापुर में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 12 से 18 सितम्बतर तक
अम्बिकापुर : नगर के बसन्त बिहार लॉन (अग्रसेन मार्ग) में दिनांक 12 सितम्बर से 18 सितम्बर तक श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन मिर्जपुरिया गोयल परिवार की सौजन्य से सुनिश्चित किया गया है जिसमे कथा वाचक श्रद्धेय आचार्य गौरव कृष्ण गोस्वामी वृन्दावन होंगे।
इस सम्बंध में आयोजको ने बताया की दिनांक 12 सितम्बर को प्रातः 9 बजे कलश यात्रा राम मन्दिर से प्रारम्भ होकर कथा स्थल तक व गणेश जी पूजन महोत्सव एवं नारद चरित्रादि , दिनांक
13 सितम्बर को कपिलोपाख्यान एवम ध्रुव चरित्र ,14 सितम्बर जड़भरत चरित्र
एवम पहला चरित्र,15 सितम्बर श्री बाली वामन प्रसंग श्री कृष्ण जन्मोत्सव एवम नन्दोउत्सव,
16 सितम्बर को श्रीकृष्ण बाललीला माखन चोरी श्री गोवर्धन पूजा एवं छप्पनभोग,
17 सितम्बर को महारासलिला श्री कृष्ण मथुरा गमन उद्धव चरित्र एवम रुकमणी विवाह
18 सितम्बर सुदामा चरित्र एवम सुखदेव विदाई का वाचन किया जाएगा ।जिसके समय का निर्धारण दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे किया गया है तथा
19 सितम्बर हवन प्रातः 9 बजे से एवम
12 अक्टूबर दोपहर 12: 30 से भण्डारा वितरण का भी आयोजन किया गया है ।
वहीं आयोजको ने समाचार के माध्यम से सभी नगरवासियो व क्षेत्रवासियों भारी से भारी संख्या में उपस्थित होंकर कथा का आनन्द लेने अपील किया है