अवैध रेत खनन कर सरकार को लगा रहे चूना :अधिकारी वसूल रहे कमिशन :आंख बंद कर दे रहे अवैध कार्य की परमीशन
जोगी एक्सप्रेस
अमन ताम्रकार कोदवा।
बेरला ब्लाॅक के खम्हरिया पथरपुंजी घाट और रेवे घाट में कई सालों रेत अवैध खनन जोरों से चल रहा है लेकिन खनन माफिया और अधिकारयों की मिलीभगत से अवैध रेत खनन जोरों पर है ।मजदूरों के द्वारा ट्रेक्टर में बगैर किसी की अनुमति लिए भर रहे थे । जब पुछा गया तो बोले की हम अपने मर्जी से निकाल रहे है बेचते है । और ट्रेक्टर के ट्राली में लिखा है जय चतुरभुजी कृषि फार्म एवं खम्हरिया(सलधा) के इतना ट्रेक्टर में यही नाम लिखा है और अवैध रेत निकाल कर परिवहन करते है ।रोजना हजारों रूपये का रेत बेचते है ।यहां आज का नही बल्कि हमेशा का है और बेमेतरा जिला खनिज विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीयों को पुरा पता है लेकिन खम्हरिया(सलधा), रेवे घाट एवं अभी ताकम एनिकट से रेत निकाल रहे है लेकिन कार्यवाही करने से अवैध रेत निकालने वालों का हौसला बुलंद होते जा रहा है ।गौरतलब हो की रेत उत्खनन की वजह से पीने के पानी की समस्या होने लगी है, बेरला ब्लाॅक में अधिकतर अवैध रेत,मुरूम,मिट्टी का खनन बहुत हो रहा है ।अभी कुछ दिनों पहले खिसोरा में मुरूम खनन हो रहा था । और कोई नही जनप्रतिनिधि एवं नेताओं के द्वारा अवैध खनन किया जाता है
इनका कहना है …..
।इस संबंध में जब जिला खनिज अधिकारी मीनाक्षी साहु को फोन किया तो उनके द्वारा फोन नही उठाया गया ।
इस संबंध में बेमेतरा कलेक्टर से जब इस बात की शिकायत की गयी तो उन्होंने कहा की में बात करती हू।और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करती हु
बेमेतरा कलेक्टर रीता शांडिल्य