ग्राम वासियों ने तालाबों को संरक्षित स्वच्छ और जल संग्रहण करने का लिया संकल्प
शनि सूर्यवंशी
अकलतरा– ग्राम पंचायत पकरिया झूलन में ग्राम पंचायत के द्वारा मुख्य निस्तारी तालाब का गहरीकरण कार्य कराया गया। जिसमें ग्रामवासियों ने भी श्रमदान किया गहरीकरण के पश्चात ग्राम के सरपंच के साथ ग्राम वासियों ने ग्राम के तालाबों को संरक्षित स्वच्छ व जल संरक्षण करने के बारे में विचार विमर्श किया गया और ग्राम के ख़मही तालाब में सरपंच दंपति व ग्राम वासियों के साथ पूजा अर्चना पश्चात प्रतीक स्वरूप खम्भा स्थापित कर संकल्प लिया की ग्राम के तालाबों को संरक्षित स्वच्छ कर जल का संग्रहण करेंगे ताकि आने वाले समय में ग्राम में जल की कमी न हो ।
इस अवसर पर सरपंच मनीष कुमार सिंगसार्वा ने बताया की हमारे पूर्वजों के पूर्व में तालाबों का विवाह करवाया जाता था और प्रतीक स्वरूप खम्भे की स्थापना करायी जाती थी जिसका प्रमुख उद्देश्य तालाबों को संरक्षित करना व तालाब में जल संग्रहित कर उसका उपयोग कर सके प्रतीक चिन्ह होने के कारण लोग तालाब को हमेशा स्वच्छ और साफ़ रखते थे जिससे बीमारियों का संक्रमण नहि फैलता था आज फिर से हमें इन्ही मान्यताओ को लेकर आगे कार्य करने की आवश्यकता है ताकि आने वाले समय के लिए गाँव के तालाब संरक्षित रहे और जल संग्रहित रहे इससे हमारे गाँव में और आसपास भूजल स्तर बना रहेगा ।
इस अवसर पर पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य कृष्णकुमार सिंगसार्वा, पंचगण कृपाराम कैवर्त्य कृष्णकुमार वर्मा, राजेश नेताम , शत्रुहन साहू , रामकुमारवर्मा, संदीप सिंगसार्वा कृष्णकुमार कश्यप कुंती कश्यप फिरतिन यादव रोज़गार सहायक रूपेश श्रीवास एवं ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित थे ।