November 23, 2024

खनिज न्यास निधि से दिलाया गया प्लास्टिक इंजिनियरिंग कोर्स में प्रवेश

0


जशपुरनगरखनिज न्यास निधि संस्थान से यशस्वी जशपुर के अंतर्गत जिले के ग्रेजूएट युवक युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के द्वारा 5 युवतियों एवं एक युवक को प्लास्टिक इंजिनियरिंग के 12 महीनों का कोर्स एवं 6 महीने के प्रशिक्षण के लिए विगत वर्ष अगस्त 2017 में रायपुर भेजा गया जिसमें से चन्द्रकान्त सिंह एवं कुमारी राजेश्वरी टोप्पो को साक्षात्कार पश्चात् पुणे में 15000 रुपए मासिक की नौकरी मिल गई है। साथ ही अन्य 4 युवतियों ने भी नोयडा की एक कम्पनी में इंटरव्यू दे दिया है। जिसमें सफलता प्राप्त करने की उन्हें पूरी उम्मीद है। राजेश्वरी और अन्य युवतियों ने कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला से मिलकर उन्हें धन्यवाद कहा। कलेक्टर डॉ. शुक्ला ने उन्हें बधाई दी और आगे मेहनत और ईमानदारी के साथ काम करने की सलाह दी।प्लास्टिक इंजिनियरिंग का कोर्स प्राप्त कर टेªनिंग के साथ अब प्रतिमाह  15000 रुपए कमा रहे युवक युवतियों में कुनकुरी जनपद की ग्राम हर्राडांड निवासी कुमारी राजेश्वरी टोप्पो पिता श्री लोवश टोप्पो ने बताया कि उनके परिवार में कुल 6 सदस्य हैं। उसने बताया कि परिवार में माता पिता ने हमेंशा पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया है। जिससे उसने बीएससी विषय में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। उसने बताया कि वह हमेशा से नौकरी कर अपने परिवार की मदद करना चाहती थी। जो कि कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन में आज पूरा हुआ है। राजेश्वरी बताती है कि उन्हें गर्ल्स कॉलेज जशपुर में इस कोर्स करने के सबंध में जानकारी दी गई थी। जानकारी मिलने के पश्चात् उसने संम्पर्क किया। और रायपुर में प्लास्टिक इंजिनियरिंग का कोर्स करने 2 अगस्त 2017 को गई। जहां उन्हें 12 महीने के कोर्स में प्रवेश दिया गया। जिसके पश्चात् वह पूणे में टेªनिंग के लिए इंटरव्यू द्वारा चयनित हुई जहां उसे 15 हजार रुपए के साथ रहना खाना भी उपलब्ध कराया जाएगा। राजेश्वरी ने बताया कि उसने कभी भी नहीं सोचा था। कि वह अपने दूरस्थ गांव से बाहर सीधे पूणे में नौकरी करेगी। उसने बताया कि वह कभी भी जिले से बाहर नहीं गई थी। और आज जिला प्रशासन के इस पहल से वह अपने गांव से दूसरे राज्य में जाकर नौकरी करने वाली हैं इससे वह बहुत खुश है। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला से मिलने आए फरसाबहार जनपद की ग्राम तुम्बा निवासी कुमारी अंकिता मिंज के पिता श्री गोवरधन मिंज एक कृषक है। अंकिता के परिवार में कुल 6 सदस्य है। इनके परिवार में आय का एकमात्र साधन कृषि है। अंकिता ने बताया कि कृषि के माध्यम से ही उसके सभी भाई एवं बहन की पढ़ाई होती है। अंकिता ने बताया कि वह नोयडा की एक कम्पनी में इंटरव्यू दे चुकी है, जिसमें चयन होते ही उसे नौकरी मिल जाएगी। अपनी नौकरी से अर्जित आय से वह अपने माता पिता के लिए कुछ करना चाहती है। दुलदुला जनपद के सिरिकेला निवासी कुमारी खुलेश्वरी सिंह पिता नारायण सिंह ने बताया कि उसने बीएससी से स्नातक किया है। परिवार में सबसे बड़ी होने के साथ उसके घर में आय का साधन एक मात्र कृषि है। जिससे उसे समय के साथ अपने परिवार की भी मदद करनी थी। मगर हाथ में कुछ अलग हुनर नहीं होने कारण उसे काम नहीं मिल पा रहा था। उसने बताया कि वह बाहर जाकर पढ़ना चाहती थी। परंतु परिवार की आर्थिक स्थिति के कारण अपने सपने को दबाए हुए बैठी थी। लेकिन कलेक्टर मैम के द्वारा यशस्वी जशपुर के अंतर्गत यह मौका मुझे मिला और रायपुर में कोर्स करने के बाद मुझे नोयडा के कम्पनी में टेªनिंग करने का अवसर मिला है कुनकुरी की घुईटांगर निवासी कुमारी ममता कुजूर पिता अंतरेस कुजूर ने बताया कि उसके परिवार में कुल 5 सदस्य हैं जिसके आय का एकमात्र साधन कृषि ही है। उसकी बड़ी बहन ने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी की है और 2 भाई अभी कॉलेज में है। उसने बताया कि पिताजी ने उनकी पढ़ाई बहुत मुश्किल से कराई है। उसका छोटा भाई इंजीनिरिंग करना चाहता था परंतु आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण नहीं कर सका। अब वह अपने परिवार का आर्थिक सम्बल बनना चाहती है। ममता ने यशस्वी जशपुर के माध्यम से कोर्स किया और अब टेªनिंग के लिए नोयडा में इंटरव्यू भी दिया है।  नौकरी के बाद वह अपने माता पिता और भाई की मदद करना चाहती है। सभी युवतियों ने कलेक्ट्रेट आकर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला से मिलकर उन्हें धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *