न्यायालय के आदेशों की राजधानी रायपुर में खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जिया
न्यायालय के आदेशों की धज्जि उड़ाती प्रदेश की सरकार
जोगी एक्सप्रेस
जे .डी.खान जोगी एक्सप्रेस रायपुर
रायपुर – शराबबंदी को लेकर प्रदेश भर में मचे घमाशान के बाद भी प्रदेश सरकार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है, एक तरफ जहां प्रदेश में शराबबंदी को लेकर कई आंदोलनों ने अपना उग्र रूप ले रखा है वहीं प्रदेश सरकार शराब विक्रय करने में मशगुल है, तथा सता के मद में चूर प्रदेश सरकार अब न्यायालय के आदेशों को भी दरकिनार करते हुए अपने नियम कानून चलाने पर जुट चूकी है, समाज के जागरूक rti,कार्यकर्ता संजीव अग्रवाल ने इस कृत्य का विरोध करते हुए उच्यतम न्यायालय दिल्ली व उच्य न्यायालय बिलासपुर को पत्र लिखकर प्रदेश की वास्तुनिक स्थिती से अवगत कराया है, उन्होने अपने पत्र में उल्लेख किया है की प्रदेश की राजधानी रायपुर में सिविल अपिल क्रमांक 12164-12166 तमिलनाडु राज्य सहित अन्य के विरूध बालू एवं अन्य में पारित नियर्ण में दिये गये निदेर्शो के परिपालन के अनुसार राष्ट्रीय राज्यमार्ग व राज्यीय मार्ग से 500 मीटर की परिधी के अंतगर्त शराब विक्रय पर पूर्णरूप से विगत 1 अप्रेल से प्रतिबंध लगाया गया है, परन्तु इस आदेश का तेल निकालते हुए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शहिद हेमू कल्याणी चैक जो की सिवील न्यायालय के ठिक बगल में स्थित है। उक्त चौक से लेकर बलौदाबाजार तक नेशनल हाईवे 130 बी पर 7 बार एवं 2 अंग्रेजी शराब दुकानों के संचालन हेतु आबकारी विभाग ने लायसेंस जारी कर दिया है जो न्यायालय के आदेशों की सीधे सीधे अवहेलन हो रही है साथ ही जारी किये गये लायसेंस में पंडरी बस स्टैण्ड तथा मोवा थानेसे महज ६००मीटर के पास स्थित अंग्रेजी शराब दुकान तथा नेशनल हाईवे 500 मीटर के दायरे के अंतगर्त आने वाले बार जिन्हे आबकारी विभाग नें लाइसेंस जारी किया है उनमें सतलज बार , आरचिड़ बार, सिमरन बार, सी राॅक बार, पुनित होटल एवं बार, अम्बुजा शोपिंग माॅल के अंदर टी.एम.सी बार व डी.डी.एल.बार सम्मिलीत है। संजीव अग्रवाल ने लोकहित को ध्यान में रखकर माननिय उच्य व उच्ययतम न्यायालयों को वास्तुनिक स्थित से अवगत कराते हुए एक जिम्मेदार नागरिक होने का जहां फर्ज अदा किया है वहीं यह तथ्य भी दूध की तरह साफ स्पष्ट हो रहा की प्रदेश सरकार अपने फायदे के लिए न्यायालिन आदेशों की भी धज्जियाॅं उड़ाने से नहीं चूक रही है।वही अवैध शराब का एक बहोत बड़ा जखीर भी भारती जीवन बीमा निगम के पास ही स्थित है जिसे बड़ी ही सावधानी के साथ चलाया जा रहा जिससे स्थानी लोगो में आक्रोश व्यप्त है जल्द ही स्थानीय नागरिक और व्यपारी वर्ग इस के लिए विरोध प्रदर्शन क तय्यारी कर रहे
वही सूत्रों की माने तो रायपुर शहर भर में अवैध शराब को पुलिस और आबकारी विभाग की मदद से संचालित किया जा रहा है
इनका कहना है ……
1.जब इस सम्बन्ध में हमारे स्वदाता ने रायपुर कलेक्टर से संपर्क करना चाहा तो उनका फ़ोन नहीं उठा