November 23, 2024

39 पाँव अवैध शराब का परिवहन करते युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे, आबकारी एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

0
भानु प्रताप साहू- 9425891644
*बलौदाबाजार/पलारी*– पुलिस अधीक्षक आर एन दास के निर्देशानुसार ए एस पी विमल बैस, एसडीओपी राजेश जोशी के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में थाना पलारी क्षेत्र में अवैध कार्यो में लिप्त अपराधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी तरह शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर ग्राम अमेरा निवासी राकेश सोनवानी अपने साथी उमाकांत सोनवानी के साथ अपने मोटरसायकल से अवैध रूप से बिक्री हेतु शराब लेकर पलारी से तिपावँन  की ओर जा रहा कि सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल प्रधान आरक्षक समीर शुक्ला, विनोद बांधे, सूरज पाटले और परमेश्वर पाटले को भेजकर कार्यवाही कराई गई। जो ग्राम तिपावन के पास पुलिस की कार्यवाही पर मौके से आरोपी राकेश सोनवानी अपने साथी के साथ अवैध रूप से शराब का परिवहन कर रहा था पुलिस द्वारा आरोपी का जब पीछा किया गया तब मौके से राकेश सोनवानी अपने साथी और मोटर सायकिल को छोड़ कर भाग गया वही साथी आरोपी उमाकांत सोनवानी साकिन अमेरा को पकड़ा गया। जिसके कब्जे से पुलिस ने 39 पौवा गोआ अंग्रेजी शराब परिवहन में उपयोग की गई मोटर सायकिल को जब्त कर आरोपी उमाकांत सोनवानी को गिरफ्तार कर धारा 34(2) आब एक्ट का  कायम कर विवेचना में लिया गया। वही फरार आरोपी राकेश सोनवानी की तलाश जारी है इस कार्यवाही में प्रधान आरक्षक 958 समीर शुकला, प्रधान आर विनोद बंधे, आरक्षक सूरज पाटले और परमेश्वर पाटले की भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *