लोक निर्माण मंत्री मूणत ने राजधानी रायपुर में निर्माणाधीन शहीद स्मारक भवन के विस्तार कार्य को 15 सितम्बर तक पूर्ण करने दिए निर्देश
रायपुर, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत ने आज शाम राजधानी रायपुर में निर्माणाधीन शहीद स्मारक भवन के पुनरोद्धार तथा विस्तार कार्य का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने इसके विस्तार कार्य को आगामी माह सितम्बर की 15 तारीख तक हर हालत में पूर्ण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। शहीद स्मारक भवन को विस्तार देते हुए इसे आधुनिक साज-सज्जा से युक्त आकर्षक स्वरूप देने का कार्य आठ करोड़ 89 लाख 67 हजार रूपए की राशि से किया जा रहा है। इसमें लाईट एण्ड साऊण्ड सिस्टम आदि कार्यों के लिए पांच करोड़ 98 लाख रूपए और आंतरिक साज-सज्जा आदि के लिए दो करोड़ 83 लाख रूपए की राशि शामिल है। लगभग सात हजार 471 वर्ग मीटर में स्थापित शहीद स्मारक भवन में 722 सीटर के ऑडिटोरियम का निर्माण तथा इसे अत्याधुनिक लाईट एण्ड साऊण्ड सिस्टम से सुसज्जित किया जा रहा है। इस अवसर पर नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री रजत बंसल और लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता श्री डी.के. प्रधान सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।