November 23, 2024

ओ पी डी के बाहर बैठे मंत्री भैयालाल राजवाड़े

0
ऐसा क्या हुआ की ईलाज वाले बाबा बैठ गए जिला अस्पताल मे  अस्पताल की गंदगी देख भडके मंत्री लगाईफटकार
बैकुण्ठपुर- इलाज वाले बाबा के नाम से मशहूर छत्तीसगढ़ शासन श्रम मंत्री भैयालाल राजवाड़े एक बार फिर गरीबों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय जा धमके। दरअसल पूरा वाक्या यह है कि आमापारा पारा की गर्भवती महिला मीराबाई पति रामचंद्र को कल मंत्री जी की अनुशंसा पर प्रसव के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां ऑपरेशन कर महिला की डिलीवरी कराना था। लेकिन 2 दिन से अनिश्चित डॉक्टर के आने की वजह से महिला का ऑपरेशन नहीं किया जा रहा था और प्रसव पीड़ा से महिला परेशान 2 दिन से लगातार काफी परेशान थी। डॉक्टरों ने उसे बाहर रेफर करने की तैयारी कर ली थी। इसकी जानकारी मिलते ही श्रम मंत्री भैयालाल राजवाड़े तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां उन्होंने डॉक्टरों को जमकर फटकार लगाई । मंत्री जी के अस्पताल पहुंचने की जानकारी मिलते ही कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा एसडीएम बैकुण्ठपुर भी तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंच गए। मंत्री जी ने फौरन मनेंद्रगढ़ से डॉक्टर को बुला कर गर्भवती महिला का ऑपरेशन कराने का निर्देश दिया। इस दौरान जब तक कि निश्चित किया डॉक्टर नहीं आ गए मंत्री जी ओपीडी के बाहर मरीजों के बैठने वाली बेंच में ही बैठे रहे। इस दौरान उन्होंने सीएमएचओ को भी जमकर लताड़ा। उल्लेखनीय है कि सीएमएचओ हर बार मंत्री जी को गुमराह करने की कोशिश करते हैं। इस दौरान हॉस्पिटल का जायजा लेते हुए मरीजों ने लगातार लाइट गोल रहने की बात मंत्री जी को बताइए जिस पर उन्होंने 10 दिन के अंदर 62 केवी का जनरेटर लगाने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने एनेस्थीसिया चिकित्सक के लिए भी तत्काल वैकेंसी निकालने का निर्देश दिया। नहीं उन्होंने पटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए अलग से व्यवस्था करने को भी कहा। मंत्री जी ने इस दौरान जल्द से जल्द कक्ष की व्यवस्था कर सिटी स्कैन मशीन चालू करने का भी निर्देश दिया। मंत्री भैयालाल राजवाड़े गांव गरीब के लोगों के उपचार के लिए काफी संवेदनशील रहते हैं और जब भी लोगों की आवश्यकता पड़ती है रात के तीन 3:00 बजे भी चिकित्सालय पहुंच जाते हैं।
ऐसा इंजेक्शन की महिला चल नहीं पा रही 
ओपीडी के बाहर बैठे मंत्री भैयालाल राजवाड़े को खडगंवा से आए अधीन ने बताया कि उसकी पत्नी बसन्ती चिकित्सालय में भर्ती थी। जहां परसों वार्ड बॉय ने उसे एक ऐसा इंजेक्शन लगा दिया। जिसके बाद वह चलने के लायक नहीं बची। अब उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इसे सुनने के बाद मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने दोषी व्यक्ति को तत्काल निलंबित करने का निर्देश दिया व डॉक्टर सुनील गुप्ता को उक्त महिला का बेहतर से बेहतर उपचार करने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *