कुत्तों के हमले से घायल हुआ चीतल, प्राथमिक उपचार उपरांत जंगल मे छोड़ा गया..
*(भानु प्रताप साहू- 9584860177)*
*बलौदाबाजार*। शुक्रवार की सुबह करीब 7 बजे वनग्राम अर्जुनी के कक्ष क्रमांक 365 मे गांव के आवारा कुत्तों के द्वारा वन्य प्राणी चीतल के बच्चे को दौड़ाकर काटा गया ,जिसे वन कर्मियों एवं ग्रामिणों ने कुत्तों को भगाकर कुत्तों के चंगुल से चीतल के बच्चे को बचाया गया। वही वन परिक्षेत्र अधिकारी अर्जुनी टी. आर. वर्मा के द्वारा उक्त एक साल के नर चीतल शावक को सहायक शल्यज्ञ पशु चिकित्सा विभाग योगेन्द्र साहू से प्राथमिक उपचार कराया गया। प्राथमिक उपचार उपरांत वन मण्डलाधिकारी विश्वेश कुमार के निर्देशानुसार चीतल को कक्ष क्रमांक 366 मे छोड़ दिया गया। वही जंगल मे चीतल को छोड़ने पर तेजी से अपने गंतव्य को लौट गया। ज्ञात हो कि कई माह से वन परिक्षेत्र अर्जुनी के रेंजर के मार्गदर्शन में अधीनस्थ कर्मियों द्वारा जंगल की सतत निगरानी की जा रही है जिससे अर्जुनी परिक्षेत्र में वन्य जीवों की तस्करी की शिकायत वर्तमान समय में कम आ रही है।