जंगल विभाग की लापरवाई से जंगल हुआ खाक
जोगी एक्सप्रेस
सूरजपुर: प्रतापपुर ब्लॉक मुख्यालय स्थित वन विभाग कार्यालय से महज कुछ ही दूरी पर जंगल में लगा है विषण आग ।वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी चैन की नींद सोने में मशगूल ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतापपुर -अंबिकापुर मुख्य मार्ग में वन विभाग मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर गणेशपुर जंगल में 3 दिनों से लगभग 50 हेक्टेयर भूमि क्षेत्र में भीषण आग लगी हुई है जिससे जंगल में लगे अनेक प्रकार के
लाखो की संख्या में छोटे व बड़े पेड़ जलकर राख हो गए हैं तथा यह आग जंगल में तेजी से फैल रहा है जिसको देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि इस आग की चपेट में आने से धीरे धीरे करके पूरा जंगल ही नष्ट हो जायेगा।
वही इस रास्ते से गुजरने वाले लोग जंगल में लगे इस आग को देखते हुए वन विभाग के कार्यप्रणाली के प्रति आक्रोश जाहिर करते हुए लगातार वन विभाग को सुचना दे रहे है किंतु फिर भी वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी इस ओर ध्यान देना उचित नहीं समझ रहे है।
स्थानीय लोगो का तो यहाँ तक कहना है क़ी मुख्य मार्ग में बगल के जंगल में आग लगने पर वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का यह हाल है तो बिच जंगल में आग लगने पर इनके द्वारा आग पर काबू पाते हुए जंगल को बचा पाना कभी भी सम्भव नही है। ।उनका तो यह भी कहना है कि वन विभाग के कर्मचारी बेपरवाह होकर मुख्यालय में बने सरकारी क्वाटरों में चैन की नींद सो रहे है ऐसा लगता है इनको कोई बड़ी घटना घटित होने का इंतेजार है तभी जाकर इनकी कुम्भकर्णी निंद्रा टूटेगी।
ज्ञात हो की उक्त जंगल में लगे आग को देखते हुए स्थानीय लोगो की जुबान में कई तरह की बात की जा रही है तथा पूरे क्षेत्र में यह चर्चा का विषय है बन गया है।
हमारे यहाँ सेटेलाइट सिस्टम लगा हुआ है जिसमे जंगल में आग लगने पर तुरंत सिगनल प्राप्त हो जाता है।आपके द्वारा बताया जा रहा है कि तीन दिन से आग लगी है किंतु उसमें आप के द्वारा बताए गए स्थान पर आग लगने की जानकारी नही मिली है फिर भी जांच करवाता हूँ।
नाविद सुजाउद्दीन
डीएफओ
सूरजपुर
साहब के इस बात से स्पष्ट है कि उनको मानव से ज्यादा मशीन पर विश्वास है अब यह बात उनको कौन समझाए मशीन में तकनीकी खराबी भी आ सकती है।
ब्यूरो अजय तिवारी
जोगी एक्सप्रेस छत्तीसगढ़