हमर छत्तीसगढ़ योजना : स्वसहायता समूहों की 574 महिलाएं राजधानी के अध्ययन भ्रमण पर
रायपुर:हमर छत्तीसगढ़ योजना में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अंतर्गत गठित महिला स्वसहायता समूहों के ग्राम संगठन एवं संकुल संगठन की 574 पदाधिकारी अध्ययन भ्रमण पर रायपुर आई हुई हैं। इनमें बस्तर जिले की 122, सरगुजा की 110, धमतरी की 99, रायगढ़ की 97, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले की 74 एवं रायपुर जिले की 72 महिलाएं शामिल हैं।
स्वसहायता समूह की महिलाओं ने अध्ययन प्रवास के पहले दिन आज यहां नया रायपुर में मंत्रालय एवं शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का भ्रमण किया। उन्होंने रायपुर का इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय भी देखा। स्वसहायता समूह की पदाधिकारियों ने हमर छत्तीसगढ़ योजना के आवासीय परिसर नया रायपुर के उपरवारा स्थित होटल प्रबंधन संस्थान में समूह चर्चा एवं प्रशिक्षण में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्हें महिलाओं से जुड़े विभिन्न कानूनों और साक्षर भारत कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई। महिलाओं ने देर शाम लाइट एंड साउंड शो का आनंद लिया।