November 23, 2024

छत्तीसगढ़ सहित हर राज्य में ’बाल मित्र राज्य की अवधारणा’ होगी साकार: रमशीला साहू

0

रायपुर :छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा आज राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में एक दिवसीय राष्ट्रीय परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में बच्चों के अधिकारों के संरक्षण से जुड़े विषयों के साथ-साथ ’बाल मित्र राज्य की अवधारणा’ विषय पर विशेष रूप से चर्चा की गई। कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों और वक्ताओं द्वारा जहां बच्चों के हित में साझा रणनीति तैयार करने पर विचार-विमर्श किया गया, वहीं छत्तीसगढ़ राज्य के लिए बनाई गई ’बाल नीति’ के प्रारूप का विमोचन किया गया और इस प्रारूप पर विचार-विमर्श कर स्वीकृति हेतु राज्य शासन को सौंपा गया।

कार्यशाला में छत्तीसगढ़ सहित केरल और राजस्थान के बाल अधिकार संरक्षण आयोगों के अध्यक्ष तथा मध्यप्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश और मणिपुर सहित अन्य राज्यों के बाल अधिकार संरक्षण आयोगों के पदाधिकारी भी शामिल हुए।

राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ छत्तीसगढ़ सरकार की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती रमशीला साहू और अन्य विशिष्टजनों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। शुभारंभ सत्र की अध्यक्षता रायपुर के लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस ने की।

कार्यशाला में छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के प्रयासोें, उल्लेखनीय कार्यों और नवाचार पर आधारित पुस्तिका ’बाल मित्र संदर्शिका’ के साथ-साथ बाल अधिकारों के उल्लंघन, लैंंिगक उत्पीड़न से बच्चों को बचाने, उनके संरक्षण तथा बाल अधिकारों से जुड़े मुद्दों पर छत्तीसगढ़ बाल आयोग के वेबसाइट ूूूण्बहेबचबतण्हवअण्पद के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत करने की प्रणाली ’मेरी आवाज’ का भी शुभारंभ किया गया।

इसी तरह बाल अधिकार संरक्षण से जुड़े विभिन्न राष्ट्रीय, विभिन्न राज्यों और छत्तीसगढ़ के संस्थाओं के कार्यालयों और पदाधिकारियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए मोबाइल एप ’बाल मितान’ का विमोचन भी किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

कार्यशाला को मुख्य अतिथि की आसंदी से छत्तीसगढ़ सरकार की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती रमशीला साहू ने संबोधित किया। उन्होंने कहा-छत्तीसगढ़ राज्य में ’बाल मित्र राज्य की अवधारणा’ को पूरा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि देश के हर राज्य के बाल अधिकार संरक्षण आयोग और महिला एवं बाल विकास विभाग मिलकर इस अवधारणा को साकार करेंगे। बच्चे देश का भविष्य हैं और उनके विकास एवं मजबूती से ही देश की मजबूत नींव आधारित है। हम सब के लिए संकल्प लेने का समय है कि हमारे देश और राज्य के बच्चे सशक्त, सुशिक्षित और खुशहाल बने।

उन्होेंने कहा कि बेटा और बेटी दोनों बराबर हैं तथा इस संबंध में विभिन्न सामाजिक बुराईयां जैसे बाल विवाह, कुपोषण, गैर बराबरी, बाल शोषण आदि समाज के लिए बेहद घातक है। उन्होंने कहा कि अगर इस संबंध में कहीं भी कोई कमी या चुक होती है तो उसके लिए बाल संरक्षण आयोग को तत्परतापूर्वक कार्य करने की जरूरत है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री रमेश बैस ने कहा कि भारत विश्व का सबसे युवा देश है लेकिन अगर बच्चों का अधिकारों का संरक्षण का समुचित रूप से नहीं होगा तो उसका दुष्प्रभाव देश की मजबूती और विकास पर पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि बच्चों में कुपोषण, आवासहीनता, पालकों का अभाव, गरीबी जैसी समस्यां हो सकती है। इसके बावजूद भी उन्हें सामाजिक, शारीरिक, शैक्षणिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाये जाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि ट्रांसजेंडर नागरिकों और बच्चों की भी विशिष्ट समस्याएं होती है, जिसके कारण उन्हें अपने घर-परिवार और समाज से अलग तरह की समस्याओं से जुझना पड़ता है। केंद्र शासन द्वारा राजपत्र में प्रकाशन के बाद छत्तीसगढ़ देश का ऐसा पहला राज्य है, जिसमें ट्रांसजेंडर के संबंध में बिल पारित किया है।

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्री यशवंत जैन ने कहा कि बाल अधिकारों के संरक्षण तथा बच्चों के कल्याण के लिए बनाए गए विभिन्न नियमों-कानून के क्रियान्वयन की दृष्टि से राष्ट्रीय एवं राज्य के बाल आयोगों की महत्वपूर्ण भूमिका है।

बच्चों के साथ होने वाली यौन हिंसा, गहन चिंता और चिंतन का विषय है इसे रोकने के लिए जरूरी है कि समाज और बच्चों के बीच ज्यादा से ज्यादा जागरूकता लाई जाए और बच्चों से साफगोई के साथ बातचीत की जाए। उन्होंने बच्चों को अपने निजी अंगों को बेडटच से बचाने तथा ऐसी स्थिति आने पर जोर से ’नो’ बोल कर चिल्लाने, तत्काल उस स्थान से भाग कर दूसरों के पास पहुंच जाने और अपने भरोसे के लोगों से पूरी बात बताने का आग्रह किया।

छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा दुबे ने बताया कि आयोग द्वारा सीआरवाय (क्राइ) संस्था के सहयोग से छत्तीसगढ़ राज्य की ’बाल नीति का प्रारूप’ तैयार किया गया है। बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा मैदानी स्तर पर जाकर बाल चौपाल का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य छत्तीसगढ़ राज्य कोे बाल विवाह मुक्त, बाल श्रम मुक्त, बाल नशा मुक्त आदि बनाना है। केरल राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष श्री सी.जे. एंटोनी ने कार्यशाला में कहा-केरल में जहां शत् प्रतिशत साक्षरता हो गई है वहीं शिशु मृत्यु दर और शाला छोड़ने की दर में भी काफी कमी आयी है। वहां ग्रास रूट लेबल पर बच्चों के संरक्षण और बाल मित्र वातावरण बनाने पर जोर दिया जा रहा है। इसी तरह राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष श्री मनन चतुर्वेदी ने भी अपनी बात कही।

राष्ट्रीय कार्यशाला के शुभारंभ सत्र में छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष और धरसींवा के विधायक श्री देवजी भाई पटेल, रायपुर (उत्तर) के विधायक श्री श्रीचंद सुंदरानी, छत्तीसगढ़ बीज एवं कृृषि विकास निगम के अध्यक्ष श्री श्याम बैस, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पाण्डेय, सीएसआईडीसी के अध्यक्ष श्री छगन मुंदड़ा, छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष श्री मोहन एंटी, पर्यटन मंडल के उपाध्यक्ष श्री केदार गुप्ता और युवा आयोग के सदस्य श्री अमरजीत छाबड़ा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में हिस्सा लिया।

कार्यशाला में राज्य के बाल कल्याण एवं विकास के लिए कार्य करने वाले विभिन्न निगम-मण्डलों और आयोगों, बाल कल्याण समितियों, किशोर न्याय बोर्ड तथा विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों एवं अधिकारियों, बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए कार्यरत संस्थाओं, बाल मित्र दलों के सदस्यों, बाल मितान और बच्चे ने भी भाग लिया।

कार्यशाला के प्रारंभ में आयोग के सचिव श्री नंदलाल चौधरी ने बाल मित्र राज्य की अवधारण की जानकारी दी और कहा कि प्रत्येक बच्चे के चेहरे पर स्थाई मुस्कान लाना इसका उद्देश्य है।

संस्थाओं और नागरिकों का सम्मान
बाल मित्र राज्य की अवधारणा पर आधारित राष्ट्रीय कार्यशाला में मुख्य अतिथि श्रीमती रमशीला साहू और अध्यक्षता करते हुए लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस ने अनेक संस्थाओं और नागरिकों को ’बाल गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया। उन्होंने सीआरवाय (क्राइ), डॉ.सी.वी. रमन विश्वविद्यालय और लोक शक्ति समिति के सदस्यों के साथ-साथ श्रीमती मोनिका और जितेन्द्र सिंह बघेल को इस सम्मान से नवाजा। कार्यक्रम में बाल संरक्षण गृह के बच्चों ने उत्कृष्ट सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *