पटना पुलिस की तत्पर्ता से दस घंटे के अंदर पकडाया आरोपी
अजय तिवारी
बैकुण्ठपुर। रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना एक बार फिर सामने आई है। जब रिश्ते में लगने वाले चाचा ने अपनी ही भतीजी के साथ छेड़छाड़ कर उसके साथ दुराचार करने का प्रयास किया। इन घटनाओं के बाद एक बार फिर लोगों का आपसी रिश्तो से भी भरोसा उठने लगा है। पूरे घटनाक्रम में एक बात अच्छी यह है कि एक बार फिर पटना पुलिस ने मामला दर्ज करने के महज 10 घंटे के भीतर आरोपी को धर दबोचा है। इस पूरे मामले में मिली जानकारी के अनुसार 14 जून की शाम तेंदुआ निवासी एक महिला अपनी बच्ची के साथ बैकुण्ठपुर से वापस ऑटो से तेंदुआ जाने के लिए लौटी। देर शाम तेंदुआ ढाबा के पास वह ऑटो से उतर गई और अंदर गांव जाने के लिए अपने पति को बुलाने के लिए फोन करने लगी। इसी बीच रिश्ते में बच्ची का चाचा लगने वाला आरोपी मुकेश सोनवानी पिता राजाराम सोनवानी निवासी हरिजन पारा तेंदुआ अपनी मोटरसाइकिल से वहां आया और उसने बच्ची को घर तक छोड़ने की बात कही। चूंकि आरोपी रिश्ते में बच्ची का चाचा लगता था, इसलिए मां ने भरोसा कर बच्ची को उसके साथ घर भेज दिया। रास्ते में एक स्कूल के पास आरोपी यह कहकर बाइक से उतर गया कि उसे लघुशंका जाना है। इसी बीच आरोपी बालिका को स्कूल के पास की गली में खींचने लगा और उसके कपड़े उतारने का प्रयास करने लगा। इस बीच बच्ची जोर से चीखने चिल्लाने लगी। बच्ची के चिल्लाने पर आरोपी वहां से भाग गया। घर जाकर बच्ची ने इसकी जानकारी अपने मां-बाप को दी। जिसके बाद अगले दिन 15 तारीख की शाम को बच्ची के पिता ने पटना थाना जाकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट दर्ज कराने के तुरन्त बात ही थाना प्रभारी आनंद सोनी सक्रिय हो गए और उन्होंने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी को भैयाथान जाकर उसकी मोटरसाइकिल समेत पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ
धारा 354,354(ख),342 भादवि. व 8 पाक्सो एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गईं है।