खड़गवां की छाती पर पैर रख कर चिरमिरी को तहसील नही बनने दिया जाएगा:हैप्पी
चिरमिरी,युवा काँग्रेस के जिला महासचिव हैप्पी वधावन ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि क्षेत्र के लोगों ने वर्ष 1998 मे जिला मुख्यालय की मांग की थी,वर्ष 2018 जुलाई 01 को चिरमिरी तहसील अस्तित्व मे आएगा ।यह सर्वविदित है कि इस चुनावी वर्ष में विधायक की कुर्सी के लिए भाग्य आजमाइस करने को आतुर मनेन्द्रगढ विधानसभा के तथाकथित नेताओ को भाग्य से मिल रहा चिरमिरी को तहसील का दर्जा भी रास नही आ रहा है ।
यही वजह है कि तरह- तरह के तर्क-कुतर्क देकर अपनी संकुचित मानसिकता अखबार के माध्यम से जाहिर कर एक ही समय मे दो बाते कह रहे हैं ।
जैसे खडगवां की छाती पर पैर रखकर चिरमिरी को तहसील नही बनने दिया जाएगा तो दूसरी ओर चिरमिरी को तहसील बनाए जाने पर बधाई भी लगे हाथ दे रहे है ।
सत्तासीन भाजपा के विधायक-द्वय तहसील का समर्थन करते हैं या विरोधाभाषी बयान देते हैं,यह तो चिरमिरी तहसील की घोषणा करने वाले मुख्यमंत्री रमन सिंह समझेगें ।
रही चिरमिरी वासियों को पट्टा देने जैसे मुद्दे की बात तो वर्तमान महापौर के. डोमरु रेड्डी ने जिस सिद्ध्त के साथ राज्य शासन के सभी मंच पे उठाई है,उसी का परिणाम है कि प्रक्रिया इस संबंध मे चल रही है।
हैप्पी वधावन ने कहा कि यदि राज्य सरकार की नियत साफ रही तो देर सवेर चिरमिरी के लोगों को पट्टा देना ही होगा
युवा काँग्रेस जिला महांसचिव ने कहा है कि यह देखकर दु:ख और रोष होता है कि मनेन्द्रगढ विधानसभा क्षेत्र मे सबसे अधिक मतदाता वाले क्षेत्र चिरमिरी का वोट तो सभी लेना चाहते हैं,किन्तु चिरमिरी को कुछ मिलने लगे तो तथाकथित नेताओं को पेट मे दर्द होने लगता है ।
अच्छा होगा कि प्रशासन को अपना काम करने दिया जाए ।