रोजगार सहायक की मनमर्जी चरम सीमा पर बेवस पड़े अधिकारी ,
सूरजपुर : जिले के जनपद पंचायत ओड़गी अंतर्गत एक ऐसा भी ग्रामपंचायत है जहां पर रोजगार सहायक की दबंगई इस कदर हावी है की उसके द्वारा मनमाने तरीके से पँचायत के निर्माण कार्यो को सभी नियम कानून को दरकिनार करते हुए शासकीय राशि को बंदरबाट कीया जा रहा है ।
मामला जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बेदमी का है जहां पर पदस्थ रोजगार सहायक संजय जायसवाल द्वारा सभी नियम कानून को ताक में रखकर रोजगार गारंटी के निर्माण कार्यो को अंजाम दिया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोजगार सहायक द्वारा मनरेगा योजनांतर्गत निर्माण होने वाले कुआँ को जेसीबी मशीन से खोदवाया गया है साथ ही उक्त कुएं को बोल्डर या ईंट के बजाए कत्तल से बंधवाया जा रहा जो की एकदम निम्न स्तर का है ।
वहीं इस सम्बंध में ग्रामीणों का कहना है की रोजगार सहायक संजय जायसवाल द्वारा अपने पद पर पदस्त होने से आजतक सिर्फ अपनी मनमानी करते हुए भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसके सम्बन्ध में कई बार ब्लाक से लेकर जिला तक के अधिकारियों से शिकायत भी की गई जिसके सम्बन्ध में समाचार भी विभिन्न समाचार पत्रों के साथ वेब चैनलों में प्रकाशित हुआ किंतु फिर भी आजतक सम्बंधित जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कदम नही उठाया गया।
वहीं गाँव के कुछ जानकारों का यह भी कहना है रोजगार सहायक के द्वारा किये गए वित्तीय अनियमितता व भ्रष्टाचार में ब्लॉक से लेकर जिले तक के अधिकारियों की मिलीभगत है उनके द्वारा ही रोजगार सहायक को खुला संरक्षण दिया जा रहा है जिस कारण रोजगार सहायक का मनोबल दिनबदिन बढ़ता ही गया है और आज स्थिति यह है कि ग्रामपंचायत में रोजगार सहायक का ही दबदबा है।
वहीं उनका यह भी कहना है कि अभी सप्ताह भर पूर्व भी ग्रामीणों द्वारा रोजगार सहायक के विरुद्ध एक शिकायत जनपद कार्यालय में किया गया था जिसमे उन्होंने आरोप लगाया था की रोजगार सहायक द्वारा अपने पत्नी सहित परिवार वालो के नाम से भी मनरेगा योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यो में फर्जी हाजरी भरा गया है जिसमे अधिकारीयो द्वारा जांच किया गया जिसमें रोजगार सहायक के विरुद्ध लगाए गए आरोपी भी सही पाए गए किंतु इस मामले में भी आजतक कोई कार्यवाही सामने नही आ सकी है जो कि सम्बंधित अधिकारियों की संलिप्तता को प्रमाणित करता है।
पिता सप्लायर के साथ मजदूर भी
ताज्जुब की बात तो यह है की ग्रामीणों ने बताया की ग्राम पंचायत बेदमी में रोजगार सहायक के पिता के नाम बतौर सप्लायर बिल भी लगा है वहीं दूसरी तरफ उसके पिता का मनरेगा योजना में जाबकार्ड भी बना हुआ है जिनको बिना काम किये मजदूरी भुगतान भी लगातार किया जा रहा है ।
ग्रामीणों ने समाचार के माध्यम से कलेक्टर सूरजपुर से रोजगार सहायक के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने के साथ ही उन्होंने रोजगार सहायक के कार्यकाल में कराए गए निर्माण कार्यो की भी जांच कराए जाने का भी निवेदन किया है ।
रोजगार सहायक के विरुद्ध ग्रामीणों द्वारा लगाए गए सभी आरोप सही पाया गया । मेरे द्वारा जांच रिपोर्ट आगामी कार्यवाही के लिए जनपद सीओ को सौप दिया गया है ।
नरेन्द्र कुमार जांगड़े
कार्यक्रम अधिकारी
मनरेगा , ओड़गी