राजभवन में छः दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ
रायपुर, राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन की पहल से आज यहां राजभवन में छह दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर का शुभारंभ राज्यपाल के सचिव श्री सुरेन्द्र कुमार जायसवाल ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन की प्रेरणा से राजभवन में योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नियमित योग करने से कोई भी व्यक्ति हमेशा निरोग और ऊर्जावान रहता है। यह हमारी प्राचीन संस्कृति है। इस शिविर से हमें योग के विभिन्न आसनों के प्रशिक्षण प्राप्त होगा, जो सभी के लिए निश्चित ही लाभकारी होगा। इस शिविर में प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ योग आयोग के प्रशिक्षक श्री ए. के. साहू ने दिया। उन्होंने योग के विभिन्न आसनों की जानकारी दी। इस अवसर पर राज्यपाल के उप सचिव श्रीमती रोक्तिमा यादव सहित राजभवन सचिवालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।