November 22, 2024

लापरवाह ए.पी.ओ. तथा सचिव की वेतन रोकने के निर्देष

0

सखौली में लोगों की समस्याओं का किया गया समाधान 

राषन कार्ड, निर्माण कार्य सहित बाँटे गये गैस कनेक्षन 

जोगी एक्सप्रेस 

अम्बिकापुर लोक सुराज अभियान के तहत् संकलन षिविर में लोगों द्वारा अपनी मांगों और षिकायतों के संबंध में दिये गये आवेदनों  की जानकारी देने के लिए लोक सुराज अभियान के तृतीय चरण के अंतर्गत समाधान षिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज अम्बिकापुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सखौली में समाधान षिविर का आयोजन किया गया। सखौली कलस्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत कुबेरपुर, पोड़ीकला, पोड़िपा, रेवापुर, बकालो, तिहपटरा, मोहनपुर, करेंया, कलगसा सहित 10 ग्राम पंचायतों से कुल 1757 आवेदन प्राप्त हुये थे जिनमे मांग के 1711 तथा षिकायत के 46 आवेदन थे। कुल प्राप्त आवेदनों मंे से 1725 आवेदनों का निराकरण किया गया तथा शेष 32 आवेदनों  के निराकरण की कार्यवाही प्रगति पर है।

कलेक्टर  भीम सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि यहाॅ पर सभी आवेदनों के कार्यवाही के संबंध में जानकारी संबंधित अधिकारियों द्वारा दी जायेगी। उन्होने स्पष्ट कहा कि यदि किसी आवेदक अपने आवेदन के निराकरण की जानकारी नहीं मिल पाता है, तो वह बेझिझक बता सकता है। अधिकारी उसके आवेदनों के निराकरण की जानकारी दुबारा बताऐंगे। कलेक्टर ने क्षेत्र के गैस एजेंसी संचालक तथा खाद्य निरीक्षक को उज्जवाला योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को गैस कनेक्षन प्रदाय करने के लिए केवाईसी पूर्ण कराने के निर्देष दिये। उन्होने अप्रैल माह के लिए निर्धारित लक्ष्य को समय-सीमा में पूर्ण कराने हेतु आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष खाद्य निरीक्षक को दिये।

कलेक्टर  भीम सिंह ने सखौली कलस्टर में शामिल सभी पंचायतों के सरपंच सचिवों से रोजगार गारंटी के तहत् कार्यो की जानकारी ली। उन्होने ग्राम पंचायत कलगसा में रोजगार गारंटी योजना के सुचारू क्रियान्वयन के लिए रोजगार सहायक की नियुक्ति 30 अप्रैल तक पूर्ण करने का निर्देष जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिये। उन्होने ग्राम पंचायत कलगसा में रोजगार गारंटी योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर सहायक परियोजना अधिकारी तथा सचिव के वेतन रोकने के निर्देष दिये। उन्होने सभी पंचायतों में डबरी, तालाब तथा सड़क निर्माण के कार्य स्वीकृत कर शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देष अधिकारियों को दिये। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों को हो सके इसके लिये कलेक्टर ने योजनाओं से संबंधित पट्टिका उपलब्ध कराने के निर्देष साक्षर भारत कार्यक्रम के अधिकारियों को दिये।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक  आर.एस.नायक ने उपस्थित लोगों को अपना मोबाईल नम्बर नोट करवाया। उन्होने कहा कि आपके गाँव या क्षेत्र में कहीं भी अवैध शराब बिक्री करते हुये पाये जाने पर तत्काल इसकी सूचना नोट कराये गये मोबाईल नम्बर पर बेझिझक दे सकते हैं। सूचना मिलते ही अवैध शराब बिक्री पर तत्काल कार्यवाही करते हुये संबंधित के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की जायेगी।

शिविर में प्रधानमंत्री उज्जवला योजनांतर्गत आवेदित 198 प्रकरणों में पात्र पाये गये कुल 25 प्रकरणों में से वरीयता के आधार पर 5 प्रकरणों में स्वीकृति प्रदान की गई है। इनमें से मौके पर उपस्थित ग्राम पंचायत पोड़िपा के 4 हितग्राही  तिले बाई,  बीफई,  झुमर बाई तथा  प्रमिला को गैस कनेक्षन प्रदान किया गया। राजस्व विभाग द्वारा 3 नामांतरण, 4 बटवारा, 2 सीमांकन, 7  अभिलेख सुधार, 2 ऋण पुस्तिका, 9 वन अधिकार पत्र, 1 जाति प्रमाण पत्र तथा 1 आबादी पट्टा स्वीकृत किया गया है। भूमि समतलीकरण 36, कूप निर्माण 17, डबरी निर्माण 10 तथा हैण्डपम्प खनन के 31 प्रकरणों में स्वीकृति प्रदान की गई है। महिला बाल विकास अंतर्गत आवेदित 5 भवन निर्माण कार्यो की स्वीकृति प्रदान की गई है। खाद्य विभाग द्वारा 8 नये राषन कार्ड जारी किये गये एवं 51 नये नाम जोड़े गये है। खेल मैदान समतलीकरण हेतु आवेदित 1 प्रकरण की स्वीकृति प्रदान की गई है। विद्युत विभाग में बिल सुधार हेतु आवेदित समस्त 10 प्रकरणों का निराकरण किया गया है। बकरी शेड्, गाय शेड् हेतु आवेदित 1-1 प्रकरणों में स्वीकृति प्रदान की गई है। जनपद पंचायत अम्बिकापुर द्वारा 23 पेंषन प्रकरण स्वीकृत किये गये हैं।

षिविर में  विभिन्न विभागों द्वारा स्टाॅल लगाकर लोगों को शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी एवं समझाईष दी गई। इस अवसर पर कलेक्टर  भीम सिंह के निर्देषानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा विषेष षिविर लगाकर महिला एवं पुरूष डाॅक्टर के द्वारा लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण कर आवष्यक परामर्ष देने के साथ ही साथ दवाईयाँ भी दी गई। 

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  अनुराग पाण्डेय, वन मण्डलाधिकारी मोहम्मद शाहीद, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी  पुष्पेन्द्र शर्मा सहित जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

नसरीन अशरफ़ी 

प्रदेश प्रतिनिधि जोगी एक्सप्रेस छत्तीसगढ़ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *