चिरमिरी क्षेत्र के उपक्षेत्र डोमनःहिल व सोनामनी में बढ़ी पानी की किल्लत
जोगी एक्सप्रेस
चिरमिरी – कोयलांचल नगरी चिरमिरी के डोमनःहिल व सोनामनी में एसईसीएल द्वारा सप्ताह भर में पानी की आपूर्ति की जाती है । लेकिन पाईप लाइन जाम हो जाने की वजह से घरों तक पानी नहीं पहुँच पा रहा है । जिससे की लोगो में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है । दरअसल घनी आबादी वाला क्षेत्र डोमनःहिल व सोनामनी जल की समस्याओ से जूझ रहा है । यहाँ एसईसीएल द्वारा 7 – 8 दिन में पानी सप्लाई की जाती है । बोरबेल में भी पर्याप्त पानी नहीं आ पाता । वही मोटरपंप के जल जाने से ऐसी स्थिति निर्मित हो रही है । जिसे देखते हुए एसईसीएल प्रबंधक द्वारा बोरहोल से हॉस्पिटल दफाई प्लांट के बीच मुख्य पाईप लाइन की जाँच पड़ताल कराई, जाँच में पाईपलाइन की एक तिहाई भाग जंग और गाद से भरा पड़ा दिखा गया । आपको बता दे की इसी पाईप लाइन से फ़िल्टर प्लांट तक पानी सप्लाई किया जाता है । वही एसईसीएल क्षेत्र के उपक्षेत्र डोमनःहिल व सोनामनी में कर्मचारियों व आमजनता को भीषण गर्मी में लंबे अंतराल के बाद ही पानी उपलब्ध हो पाता है । और ऐसे में पाईप लाइन का जाम हो जाना काफ़ी निदनीय बात है । इस पर प्रबंधक को ध्यान आकर्षित करना होगा । वरना आगे वाले दिनों में लोगो को इस भीषण गर्मी में पानी के लिए काफ़ी जिद्दोजिहत उठानी पड़ेगी ।। इनका कहना है …….
यह पाईप लाइन 5 से 10 साल पुराना हो चूका है । व पूरी तरह चोक व गाद पड़ गए है । पहले एसईसीएल द्वारा समरसेल हर 6 माह में बदला जाता था। पर अब ऐसा नहीं किया जाता है । यह पाईप लाइन एक किलों मीटर की लंबाई में बिछा हुआ है ।। इस पर एसईसीएल प्रबंधक को ध्यान आकर्षित करना होगा ।।
राजेश सिंह मुन्नू भाजपा मंडल महामंत्री चिरमिरी
पाईप लाइन की ख़ुदाई के बाद मामला संज्ञान में आया है । जल्द ही नई पाईप लाइन बिछा कर पर्याप्त पानी उपलब्ध कराया जायेगा ।।