मुख्यमत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश व्यापी विकास यात्रा के तहत आज जशपुर जिले के विकासखंड मुख्यालय दुलदुला में आयोजित आमसभा में लगभग 21 हजार 426 हितग्राहियों को लगभग छह करोड़ रूपए की राशि की सामग्री और चेक का वितरण किया…
रायपुर-मुख्यमत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश व्यापी विकास यात्रा के तहत आज जशपुर जिले के विकासखंड मुख्यालय दुलदुला में आयोजित आमसभा में लगभग 21 हजार 426 हितग्राहियों को लगभग छह करोड़ रूपए की राशि की सामग्री और चेक का वितरण किया। उन्होंने इनमें से 2463 हितग्राहियांे को 4.66 करोड़ का धान बोनस, 12 हजार 010 किसानों को आबादी पट्टा, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में 5 हजार महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन और 1835 श्रमिकों को सायकल, औजार सहित विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को सामग्रियों का वितरण किया। इस अवसर पर केन्द्रीय इस्पात और खनन राज्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, गृह मंत्री श्री रामसेवक पैकरा, राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव, छत्तीसगढ़ राज्य औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष श्री राम प्रताप सिंह, विधायक जशपुर और सरगुजा एवं उत्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री राजशरण भगत, छत्तीसगढ़ राज्य लघुवनोपज संघ के अध्यक्ष श्री भरत साय, विधायक कुनकरी श्री रोहित कुमार साय सहित अनेक जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।