मुख्यमंत्री ने लगभग 44 हजार हितग्राहियों को दी सामग्री और अनुदान राशि
रायपुर-मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज विकास यात्रा के दौरान विकासखंड मुख्यालय लैलूंगा (जिला -रायगढ़) और दुलदुला (जिला-जशपुर) में आयोजित आमसभाओं में विभिन्न शासकीय योजनाओं के तहत 43 हजार 886 हितग्राहियों को सामग्री और अनुदान राशि का वितरण किया। लैलूंगा की आमसभा में 24 हजार 660 और दुलदुला की आमसभा में 21 हजार 426 हितग्राहियों को सामग्री और चेक के रूप में अनुदान राशि दी गई। डॉ. सिंह ने दोनों आमसभाओं में 33 हजार 589 परिवारों को आबादी पट्टों का वितरण किया। इनमें से 21 हजार 579 परिवारों को लैलूंगा में और 12 हजार 010 परिवारों को दुलदुला में आबादी पट्टे दिए गए। डॉ. सिंह ने लैलूंगा की आमसभा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 700 परिवारों को मकान स्वीकृति पत्र भी दिए।
लैलूंगा में केन्द्रीय इस्पात और खनन मंत्री श्री विष्णुदेव साय और प्रदेश सरकार की संसदीय सचिव तथा क्षेत्रीय विधायक श्रीमती सुनीति सत्यानंद राठिया ने भी आमसभा को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में प्रदेश के गृह, जेल और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री रामसेवक पैकरा, रायगढ़ के विधायक श्री रोशन लाल अग्रवाल और सारंगढ़ की विधायक श्रीमती केरा बाई मनहर सहित कई वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे। दुलदुला की आमसभा में केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री विष्णुदेव साय, प्रदेश के गृह, जेल और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री रामसेवक पैकरा, राज्य सभा सांसद श्री रणविजय प्रताप सिंह जूदेव और विधायक श्री शिवशंकर पैकरा सहित कई वरिष्ठ जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।