विकास यात्रा: मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद अमित शाह अम्बिकापुर में विशाल आमसभा को सम्बोधित करेंगे
रायपुर, / प्रदेश व्यापी विकास यात्रा के तहत 10 जून को सरगुजा जिले के मुख्यालय अम्बिकापुर में विशाल आमसभा का आयोजन किया जाएगा। राज्यसभा सांसद अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह करेंगे। आमसभा रोड-शो के बाद शासकीय पी.जी. कॉलेज मैदान में दोपहर एक बजे से 2.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। मुख्य अतिथि की आसंदी से अमित शाह और अध्यक्षीय आसंदी से मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आमसभा को सम्बोधित करेंगे।
आमसभा में जिले की जनता को 165 करोड़ 26 लाख रूपये के 58 विभिन्न निर्माण कार्यों की सौगात मिलेगी। इनमें से 37 करोड़ 73 लाख रूपये के पूर्ण हो चुके 17 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 91 करोड़ 82 लाख रूपये के 41 नये स्वीकृत निर्माण कार्यों का भूमिपूजन तथा शिलान्यास किया जाएगा। इनमें विद्युत उपकेन्द्र, सड़क, पुलिया, ट्रांजिट हास्टल, जल प्रदाय योजना आदि से संबंधित निर्माण कार्य शामिल हैं। इस मौके पर 35 हजार 290 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत अनुदान सामग्री और सहायता राशि का भी वितरण होगा। आमसभा में लगभग 22 हजार किसानो ंको 34 करोड़ रूपए का धान बोनस ऑनलाइन दिया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री राजधानी रायपुर से सवेरे 9.30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 10.30 बजे अम्बिकापुर पहुंचेंगे। डॉ. सिंह 11.30 बजे दरिमा हवाई पट्टी पर राज्यसभा सांसद अमित शाह का स्वागत करेंगे। स्वागत कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री और शाह हेलीकॉप्टर से अम्बिकापुर आएंगे और वहां दोपहर 12 बजे से एक बजे तक रोड-शो में शामिल होंगे। वे दोपहर एक बजे से 2.15 बजे तक शासकीय पी.जी. कॉलेज मैदान में विशाल आमसभा में शामिल होंगे।
आमसभा में केन्द्रीय इस्पात एवं खनन राज्य मंत्री विष्णुदेव साय, छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नंदकुमार साय, छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश सरकार के गृह, जेल और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री रामसेवक पैकरा, कृषि और जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पंचायत, ग्रामीण विकास और स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर, स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री केदार कश्यप, लोक निर्माण, आवास एवं पर्यावरण मंत्री राजेश मूणत, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री पुन्नूलाल मोहले, नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री अमर अग्रवाल, श्रम और खेल तथा युवा कल्याण मंत्री भईयालाल राजवाड़े, राजस्व एवं उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, वन तथा विधि मंत्री महेश गागड़ा, महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, पर्यटन, संस्कृति और सहकारिता मंत्री दयालदास बघेल, विधानसभा के नेताप्रतिपक्ष तथा अम्बिकापुर के विधायक टी.एस सिंहदेव, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम और सुश्री सरोज पाण्डेय, लोकसभा सांसद कमलभान सिंह, लुण्ड्रा के विधायक चिंतामणि महाराज, सीतापुर के विधायक अमरजीत भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती फुलेश्वरी सिंह और नगर निगम अम्बिकापुर के महापौर डॉ. अजय तिर्की विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। आमसभा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 200 परिवारों को मकान स्वीकृति पत्र दिए जाएंगे। राजस्व विभाग की ओर से एक हजार 500 परिवारों को आबादी पट्टों का वितरण किया जाएगा। श्रम विभाग की योजनाओं के तहत दो हजार 100 श्रमिकों को निःशुल्क साईकिल और 120 महिला श्रमिकों को सिलाई मशीनों का भी वितरण होगा। आमसभा के बाद मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह अमित शाह के साथ अम्बिकापुर के स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे ।