October 23, 2024

हटौद में खुलेआम बिक रही शराब, आबकारी विभाग नही कर रही कार्रवाई.

0
भानु प्रताप साहू- 9425891644
*बलौदाबाजार/कसडोल*। वैसे तो गली कूचों में जगह-जगह पर अवैध शराब के ठीहे पुलिस व आबकारी विभाग के संरक्षण में चल रहे है जिन पर कभी कभार खानापूर्ति के लिये कार्यवाही कर विभाग अपनी पीठ थपथपा लेता है लेकिन हकीकत यह है कि कार्यवाही के चंद मिनटों बाद फिर से जाम टकराने लगते है ऐसे ही ताजा मामला कसडोल के समीपस्थ ग्राम हटौद का है जहाँ  अवैध रूप से विगत 6 माह से मोहन, झरोखा, दुर्गा और छत्तु नामक व्यक्ति के द्वारा अवैध शराब की बिक्री की जा रही है ज्ञात हो कि इनमे से मोहन के ऊपर पूर्व में छापामार कार्यवही भी हुई है इसके बाद भी इसकी हरकतो में कोई बदलाव नही आया है गांव के अंदर हो रही अवैध शराब की बिक्री के कारण यहाँ का माहौल काफी दूषित हो गया है सूत्रों की माने तो कसडोल थानांतर्गत कई ग्रामो में आबकारी विभाग की मौन सहमति से खुलेआम शराब परोसी जा रही है ऐसा नही की आबकारी विभाग को इसकी जानकारी नही हो लेकिन चंद सिक्को के आगे विभागीय अधिकारी भी कार्रवाई नही कर रहे है सूत्रों की माने तो यहाँ बीते वर्षो से कई कोचिया सक्रिय हुये है जिससे धड़ल्ले से अवैध कारोबार फल-फूल रहा है गांव के नागरिकों ने जिला आबकारी अधिकारी सहित पुलिस अधीक्षक से इस ओर कार्रवाई करने की अपील की है।
*इनका कहना है।*
हमारे द्वारा समय-समय पर अवैध शराब की बिक्री कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है मैं कल ही देखवा लेता हूँ।
*रामगोपाल सोनी*
*थाना प्रभारी, कसडोल*
आपके माध्यम से जानकारी मिल रहा है मैं कार्रवाई करता हूँ।
*रविशंकर साय*
*आबकारी उपनिरीक्षक, बलौदाबाजार*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *