November 23, 2024

जिला मुख्यालय बलरामपुर को मिली बालगृह की सौगात,नेताम ने किया शुभारंभ

0

रामानुजगंज/पृथ्वीलाल केशरी/ जिला मुख्यालय बलरामपुर में किशोर न्याय बालकों की देखरेख व संरक्षण अधिनियम के तहत संचालित उदय शांति बाल गृह का शुभारंभ राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने किया। यह बालगृह उन बच्चों के लिए बनाया गया है, जो अनाथ हैं, जिनके माता, पिता नहीं हैं। ऐसे निर्धन एवं असहाय बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए ही बालगृह का शुभारंभ किया गया है। वर्तमान में यहां 50 बेड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। बालगृह में एएनएम की भी तैनाती की गई है, जो स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएगी। बच्चों की पढ़ाई के लिए अलग अलग कमरे भी हैं। प्रत्येक कमरे का अलग अलग नाम दिया गया है। तातापानी,पवईभील पर्यटन स्थल के नाम से कमरे तैयार किए गए हैं ताकि यहां रहने वाले बच्चों और समय समय पर आने वाले अतिथियों को भी बलरामपुर जिले की पर्यटन स्थलों की जानकारी दी जा सके। उद्घाटन अवसर पर राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने कहा कि बालगृह की आवश्यकता पहले से ही महसूस की जा रही थी। अब इसका संचालन शुरू हो जाने से सुविधाएं मिलेंगी। उद्घाटन अवसर पर श्री नेताम ने संस्था के प्रत्येक कक्षों एवं उपलब्ध संसाधनों का निरीक्षण किया तथा संस्था प्रांगण में सांसद द्वारा पौधरोपण कर लोगों को भी पौधरोपण करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी सूश्री विस्मिता पटेल, बाल संरक्षण अधिकारी,बाल संरक्षण ईकाई के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *