मुख्यमंत्री ने गन्ना उत्पादक किसानों को भी दिया बोनस
रायपुर,मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह प्रदेश व्यापी विकास यात्रा के दौरान जहां धान उत्पादक किसानों को पिछले खरीफ में हुए उपार्जन पर बोनस दे रहे हैं, वहीं उनके हाथों गन्ना उत्पादक किसानों को भी बोनस मिल रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा ग्राम अर्जुन्दा में पिछले महीने की 24 तारीख को विकास यात्रा की विशाल आमसभा में बालोद जिले के कुल 1256 गन्ना उत्पादक किसानों को लगभग तीन करोड़ रूपए का बोनस ऑन लाइन वितरित किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने जिला मुख्यालय बालोद में आयोजित आमसभा में बीती रात मंच पर इनमें से प्रतीक स्वरूप कई गन्ना उत्पादक किसानों को बोनस राशि के चेक भेंट कर बताया कि बोनस की पूरी राशि उनके बैंक खातों में जमा हो गई है। उल्लेखनीय है कि जिले के ग्राम करकाभाट में मां दंतेश्वरी सहकारी शक्कर कारखाने का संचालन किया जा रहा है। किसान वहां अपने खेतों का गन्ना बेचकर अच्छी आमदनी हासिल कर रहे हैं। उन्हें कारखाना प्रबंधन द्वारा उन्हें गन्ने पर बोनस भी दिया जा रहा है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने कल रात विकास यात्रा की आमसभा में मंच पर प्रतीक स्वरूप कई गन्ना उत्पादक किसानों को बोनस राशि के चेक वितरित कर बधाई और शुभकामनाएं दी।