रायपुर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के मीडिया अध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष इकबाल अहमद रिजवी ने रहमानिया चैंक क्षेत्र में स्थित होटल तुलसी अग्नि कांट पर प्रतिक्रिया में कहा है कि इस आगजनी ने प्रदेश के शासन एवं प्रशासन के वर्तमान अग्निशमन सिस्टम की दैयनीय स्थिति पोल खोलकर रख दी है। प्रशासन को इस तरह की घटना घटित हो सकती है इसका पूर्वाभास होना चाहिए था परन्तु उस ओर ध्यान ही नहीं दिया गया अब जाकर शासन व प्रशासन की कुम्भकर्णी निंद खुली है तथा 26 करोड़ लागत के आधुनिक फायर सिस्टम खरीदने के लिये प्रशासन ने अब जाकर स्वीकृति प्रदान की है अर्थात पुरानी कहावत है कि आग लगने के बाद कुआं खोदने का कार्य किया जा रहा है जो प्रदेश सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था एवं प्रणाली की बखिया उधेड़ने जैसी सिध्द हुई है ।
रिजवी ने भू तल एवं प्रथम तल के मालिक कारोबारीयों को हुए लाखों रूपये के नुकसानी की ओर जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया है तथा नुकसानी की दिशा में लापरवाही बरतने के कारण प्रभावित दुकानदारों को मुआवजा राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है जो प्रशासन के गैर जिम्मेदाराना व्यवहार का पर्दाफाश करता है। कलेक्टर महोदय से अपील है कि प्रभावितों को तत्काल मुआवजा राशि उपलब्ध कराये तथा भू तल एवं प्रथम तल की दुकानों एवं गोदामों की मरम्मत की अनुमति भी तत्काल प्रदान करें ताकि प्रभावित पक्ष पूर्व की भाॅति अपना रोजगार जल्द प्रारम्भ कर सके। तुलसी होटल की आग तो बुझ गयी है परन्तु कारोबारीयों की पेट के भूख की आग अभी भी धधक रही है प्रशासन को इस दिशा में तत्काल कदम उठाना चाहिए।