December 5, 2025

पर्यावरण दिवस पर विधानसभा अध्यक्ष करेंगे पाकर घाट का लोकार्पण, 12 गांव होंगे सिंचित..

0
b2


(भानु प्रताप साहू- 9425891644)
बलौदाबाजार/कसडोल। उपवनमंडल कसडोल अंतर्गत ग्राम बगार के भरका में वर्ष 2017-18 में राज्य कैम्पा मद से निर्मित 257.95 लाख की लागत से बनी पाकर घाट नाला डायवर्सन का लोकार्पण प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल करेंगे। इस बहुप्रतीक्षित नाला घाट के लोकार्पण पश्चात मालिडीह, बम्हनी, टेमरी, कोसमसरा, सेमरिया, खर्वे, कसडोल, धौराभाटा, दर्रा, नवापारा, नारायणपुर, खरहा, चकरबाय सहित अन्य गांव को सिचाई हेतु कुल

9032 एकड़ से 12 गांव लाभान्वित होंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पर्यावरण दिवस के अवसर पर पेड़, पौधों सहित वन्य जीव की सुरक्षा पर फोकस किया जाएगा। वही कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, प्रदेश के वन मंत्री महेश गागड़ा, कलेक्टर, वनमंडला अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी सहित जिले के आला अधिकारी उपस्थित रहेंगे जिसकी अध्यक्षता वन मंत्री महेश गागड़ा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *