नगर में छः दिवसीय एक्यूप्रेशर शिविर का आयोजन,टाउनहाल मे
रामानुजगंज/पृथ्वीलाल केशरी/समाजसेवी संस्था सागर फाउन्डेशन के तत्वावधान में एक्सुप्रेशर,सुजोक, बाइब्रेशन थैरेपी चिकित्सा शिविर का आयोजन दिनांक 08 जून से 13 जून तक लरंगसाय कम्युनिटी हॉल परिसर रामानुजगंज में किया गया है। 06 दिनों तक चलने वाले इस शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर, मोटापा,पेट के रोग, मस्सा(बवासीर),सरबाईकल पेन,पुराना सिरदर्द,जोडो का दर्द,कमर दर्द, साइटिका,लकवा,घुटनो का दर्द सहित अनेक रोगो का इलाज बिना दवा के सिर्फ थैरेपी के माध्यम से डॉ राममनोहर लोहिया आरोग्य जीवन संस्थान हनुमानगढ राजस्थान से पधारे चिकित्सक डॉ कमल गांधी, किशोर चौधरी सहित अन्य चिकित्सको द्वारा किया जाएगा। आयोजन समिति प्रमुख रमन अग्रवाल ने बताया कि प्रतिदिन प्रातः 8ः30 से 12ः30 तक एवं दोपहर पश्चात् 4ः30 से 7ः30 तक उक्त शिविर का लाभ लिया जा सकता हैं। विदित हो कि जनवरी 2018 में भी उक्त शिविर का आयोजन रामानुजगंज में किया गया था, जिसका लोगो ने भरपूर लाभ उठाया था, आमजनो केे मांग के अनुरूप पुनः यह शिविर आयोजित किया जा रहा है, इस 06 दिवसीय चिकित्सा शिविर के आयोजन को सफल बनाने में संस्था के एस.पी निगम, टी.आर.शर्मा,महेश अग्रवाल,ओम जायसवाल,अतुल गुप्ता,अजय गुप्ता,अनूप कश्यप,पवन गुप्ता, मणि पासवान,राजेश अग्रवाल, अजय जायसवाल,प्रमोद कश्यप,पंकज कुमार सहित संस्था के सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।