एक शाम शहीदों के नाम का आयोजन 3जून को
बैकुण्ठपुर/जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में स्वर्गीय केपी सिंह स्मृति आयोजन समिति द्वारा 3 जून को स्थानीय रामानुज मिनी स्टेडियम प्रांगण में शाम 6:00 बजे से शहीद स्मारक स्थल पर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि देश की आजादी दिलाने के लिए बैकुण्ठपुर के जिन स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना योगदान दिया था। उनके सम्मान में रामानुज मिनी स्टेडियम परिसर में एक शहीद स्मारक बना हुआ था, जो समय के साथ जीर्ण-शीर्ण हो रहा था। इसकी जानकारी वार्ड नंबर 7 के पार्षद आशीष यादव को होने पर उन्होंने पार्षद निधि से शहीद स्मारक का कायाकल्प कर नए आवरण में इसे मूर्त रूप दे दिया। जिसके पश्चात केपी सिंह स्मृति समिति द्वारा एक शाम शहीदों के नाम का आयोजन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि शहर में के पी सिंह स्मृति आयोजन समिति द्वारा विभिन्न अच्छे-अच्छे कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जा चुकी है। जिससे आम जनता का स्वस्थ मनोरंजन हो रहा है। आयोजन समिति से मिली जानकारी के अनुसार एक शाम शहीदों के नाम चयनित प्रतिभागियों की सूची इस प्रकार है 16 वर्ष से कम उम्र में कृष्ण कुमार मिश्रा, ओम अग्रहरी, मधु और सूर्यांश पाण्डेय अपनी प्रस्तुति देंगे। इसी प्रकार 16 वर्ष से ऊपर में लक्ष्मी बघेल, रोशनी बंजारे, इशिता गुप्ता, शिवानी सिंह एवं ममता अपनी प्रस्तुति देंगे। वयस्क वर्ग में पारस खैरवार, विमल कुमार, विकास कोरी और हेमंत कुमार देशभक्ति गीतों से शमां बांधेंगे। कार्यक्रम के दौरान खेल एवं श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन भैयालाल राजवाड़े मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।