November 23, 2024

पहुंच विहीन क्षेत्र साजापहाड़ के मौहारीडांड लामीघोडा में 3 करोड की लागत से सड़क निर्माण की मंज़ूरी :श्याम बिहारी

0

चिरमिरी। आजादी के बाद से नगर निगम चिरमिरी का पहुंच विहीन क्षेत्र साजापहाड़ के मौहारीडांड लामीघोडा में 3 करोड की लागत से सड़क निर्माण, 10 नग कुआ, विद्युत विस्तारीकरण कार्य, 50 लाख रूपए से पुलिया निर्माण, तिरंगा पट्टे के स्थान पर वनाधिकार पट्टा की सौगात से क्षेत्रवासियों में खुशियों का माहौल। क्षेत्रीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल व कलेक्टर कोरिया श्री दुग्गा के संयुक्त दौरे से स्थानीय निवासियों को उनकी दशकों पुरानी मांगे पूरी हुई।


गत दिवस विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, कलेक्टर कोरिया श्री दुग्गा के साथ नगर पालिक निगम चिरमिरी क्षेत्र के पहुंच विहीन क्षेत्र साजापहाड़ के मौहारीडांड लामीघोडा का संयुक्त दौरा किया। इस दौरान पोड़ी साईडिंग की ओर से पुरानी सड़क से होते हुए रेलवे लाईन को पैदल पार कर विधायक कलेक्टर के साथ अन्य विभागीय अधिकारी जनप्रतिनिधी पहुंचे लामीघोडा व मौहारीडांड जहां ग्रामीणों ने सभी का स्वागत किया। इस दौरान लोगों का कहना था कि आजादी के बाद से आज तक कोई भी उनका सुधी लेने कभी नही आया। उनकी जिंदगी शहरी क्षेत्र में होने के बाद भी ग्रामीण जीवन से भी बद्त्तर हालत में है। पिछली बार जब विधायक श्री जायसवाल कलेक्टर एस प्रकाश के साथ आये थे

तो बिजली की समस्या का समाधान सौर उर्जा के माध्यम से हुआ था। जिससे आज 236 परिवारों के घरो में उजियारा हो रहा है। इस बार भी स्थानीय निवासियों ने अपनी मांग में प्रमुखता के साथ सड़क निर्माण की बात रखी और कहा कि चिरमिरी साईडिंग बरतुंगा रोड तक उनके इस क्षेत्र को सीधे सड़क से जोडने का काम हो तो यहां हर प्रकार की सुविधाओं में अपने आप विस्तार हो सकेगा। जिस क्रम में कलेक्टर कोरिया ने पीएमजीएसवाई के उपस्थित अधिकारी को निर्देशित किया कि तत्काल इस 5 किमी सड़क निर्माण का कार्ययोजना तैयार करने के साथ लगभग 3 करोड़ की स्वीकृति प्रदान करने की बात कही। इसके साथ ही लामीघोडा में पुल निर्माण के लिए 50 लाख रूपए की स्वीकृति, इस

वनांचल में बसे कई परिवारों के पास तिरंगा पट्टा धारकों को वनाधिकार पट्टा प्रदान करने की प्रक्रिया पूर्ण करने एसडीएम श्री राजपूत को कहा। इस दौरान इस क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर 10 नग कुआं निर्माण की स्वीकृति के साथ ही नगर निगम को सभी कुआं निर्माण जल्द से जल्द कराने निर्देशित किया गया। मुख्यमंत्री आंतरिक वि़द्युतीकरण योजना के तहत लगभग 50 लाख रूपए की लागत से साजापहाड़ के सभी वि़द्युत विहीन क्षेत्रों में लाईट पहुंचाने के लिए राशि जल्द ही स्वीकृत करने की बात कही गई। इस दौरान विधायक श्री जायसवाल ने कहा कि इस क्षेत्र का दुर्भाग्य है कि आजादी के इतने दशक बीतने के बाद भी यहां के स्थानीय निवासी ग्रामीण जीवन से भी ज्यादा दिक्कत में जीने को

मजबूर है। जिसका मुझे काफी दुख है आज आप सभी किस तरह पैदल चल कर चिरमिरी व अन्य जगहोें का सफर तय करते है उस तकलीफ का एहसास आप सभी के साथ इस दुर्गम और पथरीले रास्ते पर चलकर हुआ है। मैने अपने कार्यकाल में ऐसे ही जगहों को पहली प्राथमिकता दी है जो भी क्षेत्र पहुंच विहीन थे उन्हे शहरो और कस्बो से जोड़ने से जो खुशी और लाभ स्थानीयजनों को मिलती है उससे ज्यादा खुशी का एहसास मुझे होता है। क्योंकि ऐसे कार्य जनमानस के पटल पर कई दशकों तक बने रहते है चुनाव लड़ना और जीतना एक बात है लेकिन अपने कार्यों से अपने क्षेत्र की जनता के दिलों में जगह पाने का एहसास अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस दौरान साजापहाड़ में स्वयं तालाब खोदने का कार्य कर श्यामलाल से मुलाकात कर विधायक श्री जायसवाल ने उन्हे 10 हजार रूपए की सहायता राशि का चेक प्रदान किया। साथ ही उनके तालाब में जिला प्रशासन के सहयोग से चल रहे कार्य का अवलोकन भी किया गया। इस दौरान एसडीएम दशरथ सिंह राजपूत, निगमायुक्त श्री खजांची, निगम अध्यक्ष किर्तीवासो, पार्षद श्रीमती राजकुमारी, पूर्व पार्षद संतोष कुमार, रघुनंदन यादव, प्रेमकांत झा, केके चैधरी सहित स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *