छत्तीसगढ़ के विकास को नजदीक से जाना-समझा स्वसहायता समूह की महिलाओं ने
रायपुर-हमर छत्तीसगढ़ योजना के तहत दो दिनों के अध्ययन भ्रमण पर राजधानी आईं बस्तर, सरगुजा, जशपुर, रायपुर और धमतरी के स्वसहायता समूह की महिलाओं ने रायपुर एवं नया रायपुर के अनेक स्थानों का भ्रमण किया। पांचों जिलों से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कार्यरत महिला स्वसहायता समूहों की 526 पदाधिकारी अध्ययन भ्रमण पर आईं हुईं हैं। सरगुजा की 128, धमतरी की 125, जशपुर की 104, बस्तर की 91 और रायपुर की 78 पदाधिकारी अध्ययन प्रवास पर रायपुर पहुंची हैं।
स्वसहायता समूह की महिलाओं ने जंगल सफारी में बैटरीचलित वाहन में सैर किया और वहां वन्य जीवों को स्वच्छन्द माहौल में विचरते देखा। उन्होंने नया रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) का भ्रमण कर प्रशासनिक काम-काज के बारे में जाना-समझा। उन्होंने छत्तीसगढ़ विधानसभा में संसदीय प्रणाली, सदन की व्यवस्था और सत्र संचालन के बारे में जानकारी ली। महिलाओं को कृषि विश्वविद्यालय में आधुनिक खेती, उन्नत बीज, उर्वरकों के उपयोग, मिट्टी परीक्षण एवं नवीन कृषि यंत्रों के बारे में जानकारी दी गई। अध्ययन भ्रमण के दौरान उन्होंने शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और छत्तीसगढ़ विज्ञान केंद्र भी देखा। स्वसहायता समूह की पदाधिकारियों ने अध्ययन प्रवास के पहले दिन पुरखौती मुक्तांगन में मुक्ताकाशी मंच पर देर शाम लाइट एंड साउंड शो का आनन्द लिया। इसमें कलाकारों ने ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों के कार्यों पर आधारित नाट्य मंचन से उन्हें जागरूक किया। हमर छत्तीसगढ़ योजना के आवासीय परिसर नया रायपुर के उपरवारा के होटल प्रबंधन संस्थान में महिलाओं के लिए दोनों दिन विभिन्न प्रशिक्षण सत्रों एवं सामूहिक चर्चा का आयोजन किया गया। इसमें स्वसहायता समूह की महिलाओं ने अपनी आजीविकामूलक कार्यों के अनुभव एक-दूसरे से साझा किए।