November 22, 2024

मुख्यमंत्री ने तीन आमसभाओं में जनता को दी 480 करोड़ से ज्यादा के 525 निर्माण कार्यों की सौगात : तीनों आमसभाओं में 1.34 लाख से ज्यादा किसानों को 169.50 करोड़ का धान बोनस

0

 मुंगेली-सम्बलपुर में 1.31 लाख परिवारों को दिए गए आबादी पट्टे
रायपुर-मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज प्रदेश व्यापी विकास यात्रा के दौरान तीन जिलों की तीन बड़ी आमसभाओं में जनता को लगभग 480 करोड़ 48 लाख रूपए के 525 निर्माण कार्यों की सौगात दी। उन्होंने सिमगा (जिला-बलौदाबाजार-भाटापारा), ग्राम सम्बलपुर (जिला-बेमेतरा) और जिला मुख्यालय मुंगेली में आयोजित इन आमसभाओं में 122 करोड़ 33 लाख रूपए के पूर्ण हो चुके 291 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। डॉ. सिंह ने हाथों इन कार्यक्रमों में 358 करोड़ 13 लाख रूपए के 274 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास भी सम्पन्न हुआ।मुख्यमंत्री ने सिमगा की आमसभा 154 करोड़ 54 लाख रूपए के 31 निर्माण कार्यों का और सम्बलपुर की आमसभा में 152 करोड़ 57 लाख रूपए के 52 निर्माण कार्यों की सौगात दी। उन्होंने मुंगेली में 173 करोड़ 37 लाख रूपए के 442 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। डॉ. सिंह ने  आज की तीनों आमसभाओं में एक लाख 34 हजार 496 किसानों को 169 करोड़ 50 लाख का धान बोनस ऑनलाइन वितरित किया। उनके हाथों लैपटॉप पर क्लिक होते ही यह राशि किसानों के बैंक खातों में तत्काल जमा हो गई। इनमें से सिमगा की आमसभा में 15 हजार 576 किसानों को 21 करोड़ 26 लाख रूपए,  सम्बलपुर की आमसभा में 59 हजार 805 किसानों को 80 करोड़ 96 लाख रूपए और मुंगेली की आमसभा में 47 हजार 984 किसानों को 67 करोड़ 28 लाख रूपए का बोनस मिला। डॉ. रमन सिंह ने दो आमसभाओं (सम्बलपुर और मुंगेली) में एक लाख 31 हजार परिवारों को आबादी पट्टों का भी वितरण किया। इनमें से सम्बलपुर की आसमभा में एक लाख 16 हजार 802 परिवारों को और मुंगेली की आमसभा में 14 हजार 260 परिवारों को आबादी पट्टे दिए गए। डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सिमगा की आमसभा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो हजार 392 गरीब परिवारों को और मुंगेली की आमसभा में पांच हजार 368 गरीब परिवारों को मकान स्वीकृति पत्र भी वितरित किए। डॉ. सिंह ने बेमेतरा जिले के सम्बलपुर की आमसभा में वर्ष 2017 के सूखा प्रभावित 71 हजार किसानों को फसल बीमा योजना के तहत 155 करोड़ 86 लाख रूपए की धनराशि का भी वितरण किया। इसके अलावा उन्होंने सम्बलपुर की आमसभा में गरीब परिवारों की एक हजार महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मात्र 200 रूपए के पंजीयन शुल्क पर रसोई गैस कनेक्शन, डबल बर्नर चूल्हा और पहला भरा हुआ सिलेण्डर निःशुल्क वितरित किया। मुंगेली में भी मुख्यमंत्री ने इस योजना के तहत एक हजार महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन दिए। उन्होंने इस अवसर पर मुंगेली जिले के एक हजार असंगठित श्रमिकों को श्रम विभाग की योजनाओं के तहत निःशुल्क साईकिल तथा औजार किट आदि का भी वितरण किया।मुख्यमंत्री के हाथों आज जिन निर्माण कार्यों का लोकार्पण हुआ, उनमें मुख्य रूप से सिमगा की आमसभा में लोकार्पित तरेंगा व्यपवर्तन के जीर्णोद्धार और नहर लाईनिंग का कार्य भी शामिल है। इस निर्माण कार्य में चार करोड़ 86 लाख रूपए की लागत आयी है। डॉ. सिंह ने सिमगा की आमसभा में 55 करोड़ 42 लाख रूपए की लागत वाले भाटापारा बायपास मार्ग और 32 करोड़ रूपए की लागत से होने वाले भाटापारा-चंदखुरी मार्ग चौड़ीकरण कार्य का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। डॉ. सिंह ने सम्बलपुर की आमसभा में बेमेतरा जिले के लिए जिन निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया, उनमें प्रमुख रूप से 54 गांवों के लिए 73 करोड़ 11 लाख रूपए की लागत से निर्मित समूह पेयजल प्रदाय परियोजना भी शामिल है।डॉ. सिंह ने सम्बलपुर में ग्राम कुरा और चंदनू में निर्मित 33/11 के.व्ही. क्षमता के दो विद्युत सब-स्टेशनों का, 36 लाख रूपए की लागत से नवागढ़ में निर्मित अनुविभागीय राजस्व अधिकारी के कार्यालय भवन और नगर पंचायत मुख्यालय मारो में 25 लाख रूपए की लागत से निर्मित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक भवन भी शामिल हैं। उन्होंने सकरी सिंचाई परियोजना की मुख्य नहर और शाखा नहरों की रिमॉडलिंग तथा लाईनिंग कार्यों के लिए भूमिपूजन और शिलान्यास किया। इन कार्यों पर 17 करोड़ 31 लाख रूपए की लागत आएगी। डॉ. सम्बलपुर की आमसभा में केशला-योगीडीह-खम्हरिया मार्ग पर हाफ नदी में सात करोड़ 59 लाख रूपए की लागत से बनने वाले पुल के लिए भी भूमिपूजन और शिलान्यास किया।डॉ. सिंह ने मुंगेली की आमसभा में भी क्षेत्र के विकास के लिए अनेक सड़कों और अन्य जरूरी अधोसंरचनाओं का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास किया। इनमें शासकीय जिला अस्पताल मुंगेली का नवनिर्मित प्रसूति कक्ष भी शामिल है, जिसका निर्माण 52 लाख रूपए की लागत से किया गया। डॉ. सिंह ने मुंगेली के कृषि अभियांत्रिकी कॉलेज के लिए एक करोड़ 41 लाख रूपए की लागत से बनने वाले प्रशासनिक भवन और मुंगेली में ही एक करोड़ 50 लाख रूपए की लागत से बनने वाले 50 सीटों के अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास भवन के लिए भूमिपूजन और शिलान्यास किया। सिमगा की आमसभा में मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, रायपुर के लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस, भाटापारा के विधायक श्री शिवरतन शर्मा, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव सहित अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। बेमेतरा जिले के सम्बलपुर में आयोजित आमसभा में विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, पर्यटन, संस्कृति और सहकारिता मंत्री श्री दयालदास बघेल, संसदीय सचिव और साजा के विधायक श्री लाभचंद बाफना, बेमेतरा के विधायक श्री अवधेश चंदेल और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक भी उपस्थित थे। मुंगेली की आमसभा में खाद्य मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत और संसदीय सचिव श्री लखन लाल साहू सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *