कुड़ेली उपचुनाव में भाग्य आजमाने कई दिग्गज मैदान में उतरने को तैयार
भाजपा की ओर से रेवा यादव मैदान में
वहीं कांग्रेस से अरुण साहू या पंकज पांडे हो सकते हैं दावेदार
बैकुंठपुर। कोरिया जिला पंचायत सेनिर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 8 कूड़ेली काफी हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती है। सामान्य वर्ग केलिए आरक्षित होने की वजह से कई दिग्गज यहां से अपनी किस्मत आजमाते हैं । इसलिए आम जनता के साथ राजनीतिक विशेषज्ञों की निगाहें भी इस सीट पर लगे रहती हैं । बीते चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की तेजतर्रार नेत्री स्वर्गीय हे मलता पैकरा ने जीत हासिल की थी। उन्होंने कांग्रेस के अरुण कुमार साहू, पंकज पाण्डेय,यवत सिंह(अ ब जनता कांग्रेस में) को पटकनी दी थी। स्वर्गीय हेमलता पैकरा का निधन 28 जनवरी 2018 को होने की वजह से यह सीट खाली हो गई थी। अब इस सीट पर उप चुनाव जून माह के अंत तक होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। वर्ष 2018 के अंत में छत्तीसगढ़ सरकार के विधानसभा चुनाव होने हैं इस लिए बैकुण्ठपुर के लिए इस चुनाव को सत्ता का सेमीफाइनल माना जा सकता है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से मंत्री प्रतिनिधि चर्चित युवा चेहरा रेवा यादव मैदान में ताल ठोक चु के हैं। क्षेत्र में 24ग्राम पंचायत के मतदाता वोट डालते हैं। रेवा यादव का प्रचार आरंभ हो चुका है , उनके द्वारा अपने समर्थकों के साथ गांव–गांव में बैठकों का दौर जारी कर दिया गया है। हैरानी की बात तो यह है कि कई कांग्रेसी भी उनका समर्थन करने के साथ ही प्रचार भी कर रहे हैं। कांग्रेस ने भी पत्ते नहीं खोले हैं। युवा चेहरा पंकज पाण्डेय यहां से सशक्त दावेदार हैं पिछले चुनाव में बस 4106मत प्रप्त कर तीसरे स्थान पर रहे। वहीं कांग्रेस की ओर से ही साहू समाज के अरुण साहू 4456प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे। अभी साहू समाज की मंत्री भैयालाल राजवाड़े से नाराजगी को देखते हुए कांग्रेस साहू मत दाताओं को साधने केलिए अध्यक्ष मार्केटिंग सोसा यटी अध्यक्ष अरुणसाहू पर दांव खे ल सकती है। पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ओर से एकमात्र प्रत्याशी हेमलता पैकरा रही है। जबकि कांग्रेस की ओर से अरुण साहू , यवत सिंह और पंकज पाण्डेय ती न–तीन तीन उम्मीदवार मैदान में थे। जिससे हेमलता पैकरा 5780 मत प्राप्त करने केबाद चुनाव जीत गई थी। लेकिन इ स उपचुनाव में विधायक प्रतिनिधि रेवा यादव के चुनाव में उतरने के बाद यह चुनाव काफी दिलचस्प होता नजर आ रहा है। जिस प्रकार उनका प्रचार-प्रसार आरंभ हो चुका है। अभी से उनकी जीत के कयास लगने लगे हैं। लेकिन कांग्रेस ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। सप्ताह भर के भीतरकांग्रेस अपने प्रत्याशी का नाम घोषित करसकती है। सूत्र बताते हैं अरुण साहू का कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ ना तय माना जा रहा है। वहीं जनता कांग्रेस की ओर से युवा नेता कमला कांत साहू भी चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। उन्होंने भी अपने समर्थकों के साथ बैठकों का दौर जारी कर दिया है। हालांकि चुनाव संपन्न होने में अभी लगभग 1 माह से भी अधिक का समय शेष है इसलिए जल् दबाजी में किसी भी प्रकार कायास लगाना सही नहीं होगा। लेकिन इतना तो तय है कि रेवा यादव के चुनाव मैदान में उतरने से सारे जिले के नेताओं की निगाहें इसी सीट पर लग जाएगी। वही रेवा यादव की राह अभी आसान भी नहीं मानी जा सकती हैं। भाजपा की ओर से वरिष्ठ नेता विन्ध्येश पाण्डेय भी खम ठोकते नजर आ रहे हैं तो वही हिंदू सेना ने भी अपना उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी है। जिसके बाद रेवा यादव की तकलीफ बढ़ सकती है। जिला पंचायत चुनाव क्षेत्र में साहू समाज व आदिवासी वोटर की संख्या काफी ज्यादा है। देखना यह है कि ऊंट किस करवट बैठता है। किन्तु जिस प्रकार रेवा यादव के पास युवाओं का समर्थन काफी ज्यादा है जिससे उनकी जीत सुनिश्चित मानी जा सकती है।सूत्रों की माने तो रेवा यादव के मैदान मे उतरनें से अंदर ही अंदर शिव सेना भीयादव को स्पोर्ट कर सकती है। जो यादव के लिए चुनाव मे ब्रम्हा स्त्र साबित हो सकता है।
पिछले चुनाव वर्ष 2015 का परिणाम
हेमलता सिंह 5780 मत, अरुण कुमा र साहू 4456, पंकज पांडे 4106, किशन टोप्पो 2788,यवत कुमार सिंह 2551, लीलावती पैकरा 1721, कमलेश प्रसाद यादव 1366, पारसनाथराजवाड़े 753, विकास सिंह 373, शिवलालएक् का 311, छत्रपाल राजवाड़े 304, राम कुमारमानिकपुरी 145, शांति सिंह 179 मत।