हमर छत्तीसगढ़ योजना के आवासीय परिसर, नया रायपुर के होटल प्रबंधन संस्थान में स्वसहायता समूह की महिलाओं को विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई। आज देर शाम उन्होंने पुरखौती मुक्तांगन में लाइट एंड साउंड शो भी देखा। इसमें उन्हें छत्तीसगढ़ के पृथक राज्य बनने से लेकर अब तक के विकास की झलक दिखाई गई। साथ ही प्रदेश के पौराणिक, ऐतिहासिक, पुरातात्विक और सांस्कृतिक पहलुओं की भी जानकारी दी गई। शो में उन्हें सरकार की अनेक योजनाओं के बारे में भी बताया गया। विभिन्न स्वसहायता समूहों से सरगुजा जिले की 128, धमतरी की 125, जशपुर की 104, बस्तर की 91 और रायपुर जिले की 78 पदाधिकारी अध्ययन दौरे पर रायपुर आईं हैं।