मुख्यमंत्री लवन में करेंगे 199 करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन-शिलान्यास
कसडोल विधानसभा क्षेत्र के 23 हजार से अधिक किसानों को 32.53 करोड़ का धान बोनस विभिन्न योजनाओं में 37 हजार से अधिक हितग्राहियों को 61 करोड़ की सामग्री एवं सहायता राशि
रायपुर -प्रदेश व्यापी विकास यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 30 मई को लवन में आयोजित आमसभा में 199 करोड़ रूपए की लागत से 86 कार्योंका लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। इनमें वे 94.39 करोड़ रूपए की लागत से पूर्ण हो चुके 27 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं 105 करोड़ रूपए कीलागत से 59 नए कार्यों का शिलान्यास करेंगे। वे इस मौके पर विभिन्न योजनाओं में 37 हजार 666 हितग्राहियों को 61 करोड़ रूपएकी सामग्री एवंसहायता राशि का वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री आमसभा में कसडोल विधानसभा क्षेत्र के साढ़े 23 हजार किसानों को 32 करोड़ 53 लाख रूपए का धानबोनस, प्रधानमंत्री आवास योजना में 2 हजार परिवारों को आवास स्वीकृति पत्र देंगे। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह जिन निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे, उनमें मुख्य रूप से 16 करोड़ 60.लाख रूपए की लागत से ताराशिव एनीकट, 26 करोड़की लागत से बलार जलाशय के नहरों का जीर्णोंद्धार एवं नहर लाइनिंग, 11 करोड 90 लाख रूपए की लागत से लुटुडीह परसवानी मार्ग पर खोरसी नाला,सिरपुर बल्दाकछार कसडोल मार्ग पर कोसमसरा नाला और रोहांसी ओड़ान दतरंेगी मार्ग पर टंगना नाला और बायपास मार्ग पर खोरसी नाला पर पुलनिर्माण, 76.58 लाख रूपए की लागत से गबौद और परसवानी में नलजल योजना का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री 7 करोड 25.लाखरूपए की लागत से निर्मित अमेरा-पुरेना-खपरी मार्ग, 3 करोड 38 लाख रूपए की लागत से बलौदा बाजार में लाईवलीहुड कॉलेज भवन, 21 करोड़ 82लाख रूपए की लागत से दतान-पुरैना खपरी-कोसमंदी मार्ग, 73.73 लाख रूपए की लागत से सर्वा में हाई स्कूल भवन, 95.35 लाख रूपए की लागत सेकटगी में उच्चतर माध्यमिक शाला भवन और नगर पालिका परिषद बलौदा बाजार में 2 करोड़ 82 लाख रूपए के 28 कार्यों जिनमें रामसागर तालाबसौंदर्यीकरण, रैन बसेरा आदि का लोकार्पण करेंगे।मुख्यमंत्री जिन नए कार्यों का शिलान्यास करेंगे उनमें 47 करोड़ 66 लाख रूपए की लागत से 9 सड़क निर्माण इनमें बोईरडीह-ओड़ान मार्ग, जारा सेकुम्हारी मार्ग, पलारी-रसौट-कोसमंदी मार्ग, खर्वे से चक्रवाय, देवरीकला से देवरीखुर्द, दर्रा-गोरधा-कोट, कसडोल-चिपचोल, गैतरा से तेलासी, बेल्हा -परसाडीह,घुलघुल -तिल्दा मार्ग निर्माण शामिल है। इसके अलावा 7 करोड़ 71 लाख रूपए की लागत से 15 गांवों में पेयजल आवर्धन योजना और नलजल योजनाओं काशिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री आम सभा में 14 करोड़ 86 लाख रूपए की लागत से खटियापाटी-सुढेला-मिश्राइनडीह मार्ग में खोरसी नाला, सिरपुर-कसडोल-बल्दाकछार मार्ग पर भोथाही नाला और रोहांसी-खैरा-अमेठी मार्ग पर खैरा नाला में पुल निर्माण, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में 6 करोड़ 61 लाख की लागतसे तीन गांवों के लिए सड़क, नगर पंचायत लवन में 4 करोड की लागत से गौरवपथ एवं सीसी रोड निर्माण, 5 करोड 87 लाख की लागत से 8 स्थानों में हाईस्कूल भवन, बलौदाबाजार में 5 करोड़ 31 लाख रूपए की लागत से तहसील कार्यालय भवन और 50 सीटर प्री-मेट्रिक कन्या छात्रावास भवन, पं. दीनदयाल सर्वसमाज मांगलिक भवन, सीमेंट कांक्रीटीकरण सड़क, नाली निर्माण एवं बी.टी. कार्य का शिलान्यास करेंगे।
दस हजार से अधिक श्रमिक होंगे लाभान्वित
श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं में 10 हजार से अधिक श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करेंगे इनमें 3 हजार श्रमिकों को सायकल, 150 सिलाई मशीन, 2250 श्रमिकों को औजार, 2250 श्रमिकों को सुरक्षा उपकरण, इसके अलावा 350 श्रमिक परिवारों को कन्या विवाह के लिए 70लाख रूपए, दुर्घटना मृत्यृ पर 52 परिवारों को 15.60 लाख रूपए, प्रसूति सहायता के लिए 132 महिलाओं को 13.20 लाख रूपए, नौनिहाल छात्रवृत्तियोजना में 1788 श्रमिक परिवारों के बच्चों को 26.82 लाख रूपए तथा 219 मेघावी विद्यार्थियों को 10.95 लाख रूपए की सहायता राशि का चेकवितरित करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में 150 महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में दो सौ औरनोनीसुरक्षा योजना में 120 हितग्राहियों को सहयता राशि, प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के 95 हितग्राहियों को विद्युत कनेक्शन स्वीकृतिपत्र और 35 निःशक्तजनों को मोटराइज्ड ट्राई सायकल सहित विभिन्न पुनर्वास उपकरणों का वितरण करेंगे।