निभा रहा हुं अपना वादा – भैयालाल राजवाड़े
बैकुण्ठपुर जिला कोरिया- कलेक्टोरेट के समीप ग्राम खरवत में रेलवे फाटक के पास कटनी- गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 में बनने वाले बैकुण्ठपुर बाईपास सडक मार्ग का भूमिपूजन करेंगे। इस अवसर पर छत्तीसगढ शासन में संसदीय सचिव एवं भरतपुर-सोनहत क्षेत्र की विधायक चंपादेवी पावले, मनेन्द्रगढ क्षेत्र के विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। उल्लेखनीय है कि कोरिया जिले में कटनी -गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 की कुल लंबाई 86 किलोमीटर है। बैकुण्ठपुर बाईपास सडक मार्ग के बन जाने से यातायात का घनत्व कम हो जायेगा। जो शहर के विकास और विस्तार में सहायक होगा। उल्लेखनीय है कि राजवाड़े ने बैकुन्ठपुर की जनता से बायपास बनाए जाने का वादा किया था, वो उन्होने बखूबी उसे पूरा भी किया। यहां बताना लाजमी होगा कि लगभगद 6 माह पूर्व जब सूरजपुर जिले में सड़क वौड़ी करण का कार्य चल रहा था। तो एन एच 43 के किनारे सूरजपुर व विश्रामपुर में बड़ी मात्रा में दुकानो का तोड़ा गया था। जिसके बाद से बैकुन्ठपुर शहर के व्यवसायियो में काफी दहषत का माहौल बन गया था। वहीं अब बायपास बन जाने से शहर से यातायात का दबाव भी काफी कम हो जाएगा।