November 22, 2024

ग्रामों में विद्युत विस्तार का कार्य पूर्ण हो इस के लिया स्वयं भी मेहनत की जरुरत:विधायक श्याम बिहारी

0

जोगी एक्सप्रेस 

खड़गवां।  हर घर तक बिजली पहुंचे इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुखिया डाॅ रमन सिंह ने दृढ़ निश्चय किया है। जिसके लिए अप सभी को भी जागरूक होने की जरूरत है क्योंकि खुद डाॅ रमन सिंह यहां आकर बिजली विस्तार नहीं करेंगे उसके लिए आप सभी को व सरपंच, पंच व सचिवों को विद्युत विहीन क्षेत्रों का प्रस्ताव बनाकर बिजली विभाग तक पहुंचाने का काम करना होगा। ताकि ऐसे ग्रामों में विद्युत विस्तार का कार्य पूर्ण कराते हुये हर घर को रोशन करने का काम किया जा सके।
उक्त बाते क्षेत्रीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने जनपद पंचायत खड़गवां के ग्राम पंचायत दुबछोला के राजस्व ग्राम भंडारदेई में लोक सुराज अभियान 2017 के अंतर्गत गत दिवस दोपहर 2 बजे स्थानीय ग्रामीणों के बीच आम पेड़ के नीचे प्राथमिक स्कूल के पास चैपाल में कहीं। उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद करते हुए कहा कि विगत 70 सालों में हमारा पूरा ग्रामीण क्षेत्र विकास से अछूता रहा है लेकिन डाॅ रमन सिंह के 13 सालों में हर गांव तक सड़कों का जाल, बिजली, स्वास्थ्य, शासकीय महाविद्यालय, आईटीआई, एकलव्य विद्यालय, हर व्यक्ति को रोजगार, बिना ब्याज के ऋण, अनुदान में सौर उर्जा पंप जैसी सौगात से इस पिछड़े क्षेत्र को आगे बढ़ाने का काम किया है। इसी क्रम में आप सभी की सहभागिता निरंतर बनी रहे इसलिए मै चाहता हूं कि क्षेत्र के विकास के लिए जाति धर्म से उपर उठकर कंधे से कंधा मिलाकर चलने का वक्त आ चुका है। जाति आधारित राजनीति से किसी का लाभ नहीं हो सकता है। भाजपा सरकार में हर एक व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया जा रहा है। इस दौरान एक-एक करके उपस्थित ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याओं से उन्हे अवगत कराया। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत राशि बैंक से खाता गुम होने के कारण नहीं मिलने की बात पर उन्होने तत्काल सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक से चर्चा कर नया बैंक खाता प्रदान करने व उन्हे राशि प्रदान करने को कहा। साथ ही कई ग्रामीणों का जमीन कार्य बटवारा, सीमांकन, नामांतरण, वन भूमि अधिकार पट्टा वितरण 1 माह के भीतर ऐसे सभी प्रकरणों को निराकरण करने उपस्थित पटवारी ज्योति प्रकाश दुबे को निर्देशित किया। ग्रामीणों द्वारा ग्राम में प्राथमिक स्कूल के जर्जर भवन के स्थान पर नया भवन निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण, पेयजल हेतु कुआं-हैंण्डपंप, सड़क पारा से भंडारनिनपारा तक सड़क पुलिया सहित व पूरे ग्राम में विद्युतीकरण की मांग रखी। जिस पर विधायक श्री जायसवाल ने उपस्थित सरपंच हरि सिंह, सचिव श्रवण जायसवाल को सभी कार्यों के निर्माण के लिए खसरा नक्शा तैयार कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। साथ ही 1 नग सौर उर्जा चलित बोरिंग ओव्हर हेड टेंक सहित 5 लाख रूपये से और 5 नग कुआं निर्माण मनरेगा से कराये जाने की घोषणा मौके पर किया गया। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष धनंजय पाण्डेय, मंडल उपाध्यक्ष रमेश जायसवाल, जनपद सदस्य मंदू सिंह, उप सरपंच श्री सिंह, पिछडा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष श्याम कार्तिक साहू, गोरेलाल जायसवाल, नरेन्द्र तिवारी, राम सिंह, जगन्नाथ सिंह सहित काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित रहें।

नसरीन अशरफ़ी 

प्रदेश प्रतिनिधि जोगी एक्सप्रेस छत्तीसगढ़ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *