मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा मुकेश बंसल को दी गई भावभीनी बिदाई
रायपुर ,मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने विशेष सचिव श्री मुकेश बंसल को अमेरिका के मेसाच्युसेट इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालॉजी (एमआईटी ) में एम.बी.ए की पढ़ाई के लिएचयनित होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है। आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्री बंसल को भावभीनी बिदाई देते हुए उनकेउज्जवल भविष्य की कामना की। श्री बंसल मुख्यमंत्री के विशेष सचिव हैं। मुख्यमंत्री ने श्री बंसल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्री बंसल ने कठिन स्पर्धा के बीच इस प्रतिष्ठित संस्थान के लिए चयनित होकर प्रदेश का मान बढ़ाया है।उन्होंने श्री बंसल को एक प्रतिभावान और कुशल प्रशासक बताते हुए कहा कि हमेशा उनमें कुछ नया करने की रचनात्मक सोच रहती है। डॉ. सिंह ने कहा कि एमआईटी में अध्ययन उनके कैरियर के लिए मील का पत्थर साबित होगा और इस दौरान वे जो कुछ भी सीखेंगे उसका लाभ छत्तीसगढ़ प्रदेश को भी मिलेगा।मुख्यमंत्री ने कर्वधा, रायगढ़ और राजनांदगांव प्रशासनिक अधिकारी के रूप में श्री बंसल की कार्यशैली की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमारसिंह ने कहा कि श्री बंसल ने हर चुनौती को स्वीकार किया और कार्य को कुशलता के साथ पूर्ण किया। उनकी विशेषता है कि वे हमेशा उत्साह के साथ कार्य करने केलिए तत्पर रहते हैं। समारोह में विशेष सचिव श्री मुकेश बंसल ने मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री निवास कार्यालय के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्तकिया। मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री शिवराज सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव श्री एम.के. त्यागी, आयुक्त जनसम्पर्क श्री राजेश सुकुमार टोप्पो, मुख्यमंत्री के विशेषकर्तव्यस्थ अधिकारी श्री विक्रम सिसोदिया, श्री अरूण बिसेन, श्री अरूण मरकाम और मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव श्री उमेश मिश्रा सहित सचिवालय के अधिकारीएवं कर्मचारी उपस्थित थे।