जनता के विश्वास पर घात कर रही मोदी सरकार: प्रेमशीला
भानु प्रताप साहू- 9425891644
*कसडोल*। छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस के प्रदेश महासचिव श्रीमती प्रेमशीला भूपेन्द्र नायक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अच्छे दिन लाने की सपना दिखाकर भाजपा की सरकार देश की सत्ता पर काबिज तो हो गयी लेकिन भाजपा की मोदी सरकार पर अच्छे दिन अभी दूर-दूर तक दिखाई नहीं पढ़ रही है, केवल सरकार देश की गरीब जनता पर बार-बार मंहगाई का बम पटकने का पर्याय हो गयी हैे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार देश की जनता की जेब पर जिस प्रकार से आये दिन बोझ डाल रही है वह प्रमाणित लूट ही कही जा सकती है पेट्रोल-डीजल के अंतराष्ट्रीय मूल्यों में गिरावट के बाद भी लगातार इनके दामों में वृद्धि किस प्रकार की जन कल्याणकारी सोच हेै यह समझ से परे है ।पेट्रोल -डीजल एवं रसोई गैस के मूल्यों में हुयी वृद्धि पर जारी प्रेस विज्ञप्ति में व्यक्त करते हुये कही उन्होने अपनी विज्ञप्ति में कहा कि देश में आम चुनाव के समय भाजपा ने जनता से अच्छे दिन लाने का वायदा किया था पर सत्ता में बैठते ही जनता का सुखचैन छीनने का कोई अवसर नही छोड़ रहे है मंहगाई सुरासा के मुंह की तरह बढ़ते जा रही है व्यापारियों पर मनमाने टैक्स का बोझ लादा जा रहा है ।कर्मचारियों की मेहनत की कमाई में टैक्स लादने के रास्ते तलासे जा रहे है ।श्रीमती प्रेमशीला नायक ने कहा कि हाल ही में सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि की गयी है जो न्यायसंगत नहीं है जबकि सरकार के वित्तमंत्री ने पूर्व के माहों में यह स्पष्ट कहा था कि जब अंतराष्ट्रीय बाजार में मूल्यों में यदि वृद्धि भी होगी तो दामों को स्थिर रखा जायेगा पर उसके पश्चात फरवरी में फिर मार्च में और अभी मई में लगातार पेट्रोल डीजल के दामों में मामूली अंतर्राष्ट्रीय परिवर्तन पर दामों में वृद्धि की जा रही है सरकार ने अब तो रसोई गैस और मिट्टी तेल के दामों में भी वृद्धि करने से परहेज नहीं किया जो सरकार की कथनी और करनी को स्पष्ट कर रही है।