November 22, 2024

मानव कंकाल देख सहम गये क्षेत्रवासी

0

जोगी एक्सप्रेस 

सूरजपुरजिला मुख्यालय के ग्राम पंचायत सिलफिली में उस समय सन्नाटा पसर गया जब एक मानव कंकाल ग्राम से ही लगे जंगल में सुलगता हुआ पाया गया कंकाल मिलने की खबर कुछ ही पलों में क्षेत्र में आग की तरह फैल गई जिसके बाद क्षेत्र में भय का माहौल निर्मित हो गया  है | सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिलफिली से लगे वीरपुर जंगल में सुलगता हुआ मानव कंकाल मिलने से सनसनी फ़ैल गई। ये मानव कंकाल सिलफिली के पास हनुमान मंदिर वीरपुर जंगल में सुलगता हुआ मिला है। इस दिल दहला देने वाली घटना की सूचना स्थानीय लोगो से मिलने के बाद जयनगर पुलिस की टीम ने अपनी कार्यवाही पूर्ण कर कंकाल को पीएम हेतु चिकित्सालय भेज दिया है , लेकिन चुनौती इस बात की है , की यह कंकाल किसका था.. मृतक की हत्या करके उसे जलाया दिया गया या फिर किसी को ज़िंदा ही आग में झोक दिया गया जिसकी चीखे इस जंगल के संनाटो में दब कर रह गई आखिर क्या है इस रहस्यमयी मानव कंकाल की हकीकत ये तो पुलिस के लिए भी एक बहुत बड़ा सर दर्द बना हुआ है।
गौरतलब है की जंगल की ओर गए ग्रामीणों ने देखा की एक बोरा और कार्टून में  कोई बंद करके रखी चीज है जिससे धू धू कर धुआं निकल रहा है, धुआँ निकलता देख प्रत्यक्षदर्शियों को लगा की जंगल में आग लग गई है लिहाजा जंगल में आग लगने की आशंका पर ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, सूचना के पश्चात मौके पर पहुची पुलिस ने किसी प्रकार बोरे की आग बुझाई और जब पुलिस के जवानो ने बोरे को खोल कर देखा तो जवानो के भी होश उड़ गये उस बोर से निकले नर कंकाल को पुलिस द्वारा जप्त कर चिकित्सालय भेज दिया गया है ,  प्रथम दृष्टया कंकाल की उम्र 10 से 12 वर्ष आंकी जा रही है लेकीन घटना को अंजाम देते हुए शव को इस प्रकार जलाकर नष्ट करने का प्रयास किया गया है की शव के नाम पर सिर्फ कंकाल ही शेष बचा रह गया है लिहाजा यह शव किसी नाबालिक बच्चे का है या बच्ची का इस बात का पता तो फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा । बहरहाल जयनगर पुलिस ने कंकाल को बरामद तो कर लिया लेकिन अब उनके सामने कंकाल की पहचान कर पाना एक बड़ी चुनौती बनकर खडा हो गया है , फ़िलहाल इस बरामद हुए कंकाल को पहचान दिलाने के लिये पुलिस जिले के साथ – साथ आसपास के जिलो में भी गुमशुदा हुए बच्चों के रिकार्ड  को भी खंगालने में जुट गई है |

ब्यूरो अजय तिवारी

जोगी एक्सप्रेस छतीसगढ़ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *