भारत सरकार के सेक्सन आॅफिसर का गरियाबंद अध्ययन भ्रमण
अधिकारियों ने भ्रमण के अंतिम दिन कलेक्टर श्री श्याम धावड़े से मुलाकात की अध्ययन के बाद आॅफिसर्स ने कहा– गांवों में पानी, बिजली और सड़क की व्यवस्था काफी अच्छी
गरियाबंद, भारत सरकार केन्द्रीय सचिवालय सेवा के 37 असिस्टेंट सेक्सन आॅफिसर्स ने गरियाबंद जिले के विकासखण्ड फिंगेश्वर के 17 ग्राम पंचायतों का तीन दिवसीय अध्ययन भ्रमण किया। अध्ययन भ्रमण के अंतिम दिन आज उन्होंने कलेक्टर श्री श्याम धावड़े से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मुलाकात की। आॅफिसर्स ने ग्रामीण परिवेश के अध्ययन के पश्चात अपना अनुभव कलेक्टर श्री धावड़े के साथ साझा किया। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु अपने सुझाव भी प्रस्तुत किये। अनेक सेक्सन आॅफिसर्स ने अपने अनुभव के आधार पर बताया कि यहां गांवों में पानी, बिजली और सड़क की व्यवस्था काफी अच्छी है। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत बने शौचालयों का भी ग्रामीण शत् प्रतिशत उपयोग कर रहे हैं। कलेक्टर श्री धावड़े ने कहा कि आप लोगों ने पूरी निष्ठा के साथ गांव में रहकर भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को काफी नजदीक से देखा है। योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए आपके सुझावों को फिंगेश्वर विकासखण्ड के साथ जिले के सभी विकासखण्डों में क्रियान्वित करने का प्रयास किया जायेगा। कलेक्टर ने सुझावों के लिए अधिकारियों को धन्यवाद भी दिया। उल्लेखनीय है कि इन अधिकारियों ने विलेज अटेचमेंट कम एक्पोजर प्रोग्राम के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक स्थिति, पंचायती राज व्यवस्था के साथ ही केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का अध्ययन किया। भ्रमण के दौरान इन्होंने ग्रामवासियों, जनप्रतिनिधियों, और अधिकारियों से योजनाओं और प्रशासनिक व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की और ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और जिला स्तर की प्रशासनिक व्यवस्थाओं को करीब से देखा। जिले में अध्ययन भ्रमण के लिए समन्वय हेतु ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान के संकाय सदस्य श्री एल.केे शर्मा आॅफिसर्स के साथ आये थे।