शिक्षाकर्मी आंदोलन के मूड में 26 को मनाएंगे संविलियन संकल्प दिवस
रायपुर,छत्तीसगढ़ प्रदेश के लगभग डेढ़ लाख शिक्षाकर्मी एक बार फिर से आंदोलन के मूड में आ गए हैं शिक्षाकर्मी इस बार 26 मई को संविलियन संकल्प दिवस के रूप में मनाएंगे जिसके तहत यह प्रदेश भर के शिक्षा कर्मी रायपुर के बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल पर एकत्रित होकर अपने विभिन्न मांगों के लिए आंदोलन करेंगे
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए शिक्षक पंचायत नगरी निकाय मोर्चा के वीरेंद्र दुबे ने बताया कि राज्य मे शिक्षाकर्मी लंबे समय से आंदोलन करते आ रहे हैं लेकिन दुर्भाग्य वह खेत का विषय है कि सरकार ने दावे वादे घोषणाए आश्वासन कमियां तो बहुत है लेकिन समाधान नहीं दे पाए उन्होंने कहा कि हमारी समस्याओं का समग्र स्थाई समाधान शिक्षाकर्मियों का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन ही है को लेकर प्रदेशभर के शिक्षाकर्मी 26 मई को संकल्प दिवस के रूप में मनाने जाएंगे तथा सरकार से मांग करेंगे कि उनका स्कूली शिक्षा विभाग में संविलियन किया जाए एवं वेतन विसंगति को दूर किया जाए