स्वसहायता समूहों की 606 महिलाएं राजधानी के अध्ययन भ्रमण पर
रायपुर-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गांवों में काम रहीं महिला स्वसहायता समूहों की 606 पदाधिकारी इन दिनों राजधानी के अध्ययन भ्रमण पर हैं। यह महिलाएं राज्य शासन की हमर छत्तीसगढ़ योजना के अंतर्गत दो दिनों की अध्ययन यात्रा पर यहां पहुंची हैं। प्रवास के पहले दिन आज उन्होंने नया रायपुर में मंत्रालय, शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और पुरखौती मुक्तांगन का भ्रमण किया। उन्होंने रायपुर स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय भी देखा। विभिन्न स्वसहायता समूहों से कोरबा की 190, बालोद की 182, कबीरधाम की 174 और बीजापुर की 60 पदाधिकारी अध्ययन दौरे पर रायपुर आईं हैं।हमर छत्तीसगढ़ योजना के आवासीय परिसर, नया रायपुर के होटल प्रबंधन संस्थान में स्वसहायता समूह की महिलाओं को विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई। आज देर शाम उन्होंने पुरखौती मुक्तांगन में लाइट एंड साउंड शो भी देखा। इसमें उन्हें छत्तीसगढ़ के पृथक राज्य बनने से लेकर अब तक के विकास की झलक दिखाई गई। साथ ही प्रदेश के पौराणिक, ऐतिहासिक, पुरातात्विक और सांस्कृतिक पहलुओं की भी जानकारी दी गई। शो में उन्हें सरकार की अनेक योजनाओं के बारे में भी बताया गया।